ट्रैक्टर ट्रॉली में रखी 7 बीघा फसल राख, गेहूं की फसल और पुआल भी जलकर राख
नौगढ़ तहसील इलाके का मामला
चकरघट्टा थाना क्षेत्र के परसिया गांव में हुई घटना
हल्का लेखपाल सद्दाफ खान ने दिया सरकारी मदद का भरोसा
आपको बता दें कि सुबह दस बजे परसिया गांव के रामनिवास यादव के खेत में ट्रैक्टर ट्राली पर गेहूं की फसल काटने के बाद की रखी गई थी, जिसमें सुबह आग लग गई। आग ने भयानक रूप धारण कर लिया। ग्रामीणों ने आग देखकर दमकल गाड़ी को सूचना दी। लेकिन गाड़ी मौके पर नहीं पहुंची। इससे आग बढ़ती चली गई। ग्रामीणों बाल्टी के पानी की सहायता से आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। किसान रामनिवास ने बताया कि वह 7 बीघा भूमि गेहूं की फसल बोया हुआ था। फसल काटकर ट्रॉली पर रखा हुआ था। आग लगने से पूरी फसल जलकर राख हो गई। अब खाने के लिए कहीं से जुगाड़ करनी पड़ेगा। घटना की जानकारी होने पर हल्का लेखपाल सद्दाफ खान मौके पर पहुंचा, पूरी मदद का भरोसा किया।
एसडीएम आलोक कुमार ने चंदौली समाचार को बताया कि किसान की पूरी मदद की जाएगी। लेखपाल को जल्द रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*