जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नौगढ़ में दुर्गा मंदिर पोखर पर 7 दिनों तक चलेगी कथा, भागवत भक्ति में गोते लगाएंगे श्रद्धालु

चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में कस्बा स्थित दुर्गा मंदिर पोखरा पर 12 से 18  अप्रैल तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया है
 

श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया है। 
आचार्य गौरीश पांडे और सुनीती रामायणी श्रद्धालुओं को भागवत कथा सुनाएंगी
 एक साथ श्रद्धालु कथा को सुनकर निहाल हो सकेंगे

चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में कस्बा स्थित दुर्गा मंदिर पोखरा पर 12 से 18  अप्रैल तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया है। वृंदावन धाम के  कथावाचक आचार्य गौरीश पांडे के मुखारविंद से श्रद्धालु भागवत कथा का रसपान करके निहाल होंगे।  


मुख्य यजमान शिव नारायण जायसवाल ने चंदौली समाचार को बताया कि 12 अप्रैल को  सुबह नौ बजे दुर्गा मंदिर पोखरा से कलश यात्रा निकाली जाएगी। जो कस्बा क्षेत्र का भ्रमण के बाद दुर्गा मंदिर परिसर में  पहुंचेगी। इसके बाद पूजा होगी। प्रत्येक दिन सायं काल 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक वृंदावन धाम के  कथा वाचक आचार्य गौरीश पांडे और सुनीती रामायणी श्रद्धालुओं को भागवत कथा सुनाएंगी।

7 days story will run a Durga Temple Pokhar in Naugarh


सात दिवसीय कथा में हर दिन अलग-अलग प्रसंग पर कथा का वाचन होगा। पुरुष महिला श्रद्धालु एक साथ कथा सुन सकेंगे। भागवत कथा के बाद प्रसाद वितरित किया जाएगा।
18 अप्रैल को मद् भागवत कथा का समापन होगा। भागवत कथा  रोजाना सायं काल 6 से रात्रि दस बजे तक  होगा। इसके लिए पोखरा पर पंडाल लगाया जाएगा।  एक साथ श्रद्धालु कथा को सुनकर निहाल हो सकेंगे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*