जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अतिक्रमण पर वन विभाग का आक्रमण, जेसीबी के पंजे ने तोड़े पक्के मकान

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में जिलाधिकारी संजीव सिंह के कड़ा रुख अपनाते ही वन विभाग ने तिवारीपुर, जयमोहनी में आरक्षित वन भूमि पर बनाए गए पक्के मकानों पर आक्रमण कर दिया है। जेसीबी के पंजे से पक्के निर्माण को तोड़ दिया गया। डीएफओ रामनगर दिनेश सिंह के निर्देश पर बुधवार को वन क्षेत्राधिकारी इमरान
अतिक्रमण पर वन विभाग का आक्रमण, जेसीबी के पंजे ने तोड़े पक्के मकान

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में जिलाधिकारी संजीव सिंह के कड़ा रुख अपनाते ही वन विभाग ने तिवारीपुर, जयमोहनी में आरक्षित वन भूमि पर बनाए गए पक्के मकानों पर आक्रमण कर दिया है। जेसीबी के पंजे से पक्के निर्माण को तोड़ दिया गया। डीएफओ रामनगर दिनेश सिंह के निर्देश पर बुधवार को वन क्षेत्राधिकारी इमरान खान के द्वारा चकरघट्टा थाने में 8 लोगों के विरुद्ध भारतीय वन अधिनियम की धारा 26 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कराया गया है।

आपको बता दें कि काशी वन्यजीव प्रभाग रामनगर के मझगांई रेंज के अंतर्गत भैंसौड़ा कंपार्टमेंट नंबर 11 में आरक्षित वन भूमि को कब्जा करने के बाद अतिक्रमणकारियों के द्वारा पक्का निर्माण का कार्य कराया जा रहा है। मंगलवार को संपूर्ण समाधान दिवस पर नौगढ़ आए जिलाधिकारी को जब मालूम हुआ तो उन्होंने सभी अतिक्रमण को जेसीबी से तोड़ने का निर्देश दिया।

एसडीओ धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में वन क्षेत्राधिकारी इमरान खान, वन क्षेत्राधिकारी नौगढ़ रिजवान अली खान के अलावा थानाध्यक्ष चकरघट्टा राजेश सरोज सदल बल के साथ अतिक्रमण स्थल पर पहुंचे और निर्माणाधीन पक्के मकानों को जेसीबी से तोड़वाना शुरू किया। इस दौरान अतिक्रमणकारियों ने अपनी खतौनी बताते हुए कार्यवाही का विरोध भी किया लेकिन पुलिस और वन विभाग की टीम ने जब अपना तेवर दिखाना शुरू किया तो भाग खड़े हुए।

अतिक्रमण हटाने के दौरान वन दरोगा ओंकार शुक्ला, वन दरोगा गुरुदेव सिंह,वन दरोगा वीरेंद्र पांडे , वनरक्षक सत्येंद्र वर्मा, राजकुमार, आदित्य सिंह मनीष गुप्ता महेंद्र चौहान समेत वन विभाग के वाचर भी मौजूद थे।

वन विभाग ने चकरघट्टा थाना क्षेत्र के आजाद अंसारी, सलाउ, इरफान, कृपा, शमशाद आलम, मीना वर्मा, फिरोज शाह, गिरजा पांडे समेत कुल 8 लोगों के विरुद्ध थाने में भारतीय वन अधिनियम की धारा 26 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कराया गया है ।

सीओ नक्सल नौगढ़ नीरज सिंह ने बताया कि अधिकारियों के निर्देश पर कार्यवाही की गई है। आवश्यक हुआ तो अभियुक्तों को गिरफ्तार भी किया जाएगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*