नौगढ़ में 9 दिन चला सिलाई स्कूल प्रशिक्षण, SDM-CO ने महिलाओं को दी सिलाई मशीन
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में ग्राम्या एवं वनवासी सेवा आश्रम के संयुक्त तत्वाधान में लालतापुर कार्यालय के सभागार में ऊषा इंटरनेशनल कंपनी के सहयोग से 2 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक चलाए गए नौ दिवसीय क्लासिकल सिलाई स्कूल प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन रविवार को हुआ।
नौगढ़ में 9 दिन चला सिलाई स्कूल प्रशिक्षण
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में ग्राम्या एवं वनवासी सेवा आश्रम के संयुक्त तत्वाधान में लालतापुर कार्यालय के सभागार में ऊषा इंटरनेशनल कंपनी के सहयोग से 2 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक चलाए गए नौ दिवसीय क्लासिकल सिलाई स्कूल प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन रविवार को हुआ।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एसडीएम डॉ अतुल गुप्ता, सीओ श्रुति गुप्ता तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रमुख समाज सेवी जयप्रकाश सिंह उर्फ शेरू यादव मौजूद थे। SDM और CO ने 35 महिलाओं को उषा कंपनी की सिलाई मशीन के साथ उन्हें प्रशिक्षण का भी प्रमाण पत्र दिया।
आपको बता दें कि नौगढ़ क्षेत्र के गरीब महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उषा इंटरनेशनल कंपनी के सहयोग से महिलाओं के लिए आवासीय सिलाई स्कूल प्रशिक्षण कार्यक्रम किया गया था।
समापन के मौके पर आए मुख्य अतिथि एसडीएम डॉ अतुल गुप्ता ने महिलाओं को सृष्टि का निर्माता बताते हुए कहा कि नौगढ़ का इलाका कोई पिछड़ा इलाका नहीं है, बस यहां के लोगों को तराशने की जरूरत है। महिलाओं को संबोधित करते हुए एसडीएम ने कहा की सिलाई स्कूल प्रशिक्षण से आमदनी के साथ-साथ आपके क्षेत्र में आपका नाम भी होगा, साथ ही आर्थिक विपन्नता से जूझ रही महिलाओं का विकास होगा।
इस संबंध में विशिष्ट अतिथि सीओ नौगढ़ श्रुति गुप्ता ने कहा कि आर्थिक आत्मनिर्भरता में टेलरिग प्रशिक्षण का एक अलग महत्व है। खुशी है कि सिलाई मशीन बनाने वाली उषा कम्पनी इस दिशा में महिलाओं को सहयोग कर रही है। हुनरमन्द महिलाएं परिवार और समाज के विकास में बेहतर योगदान दे सकती हैं।
ग्राम्या संस्थान की निदेशक बिंदु सिंह ने उपस्थित लोगों का धन्यवाद ज्ञापन और आभार प्रकट करते हुए कहा कि उषा सिलाई स्कूल कार्यक्रम से महिलाओं की आय वृद्धि में मदद मिलेगी। उषा सिलाई स्कूल कार्यक्रम की प्रशिक्षक मीरा त्रिपाठी, सलमा ने महिलाओं को सिलाई में प्रशिक्षित किया और कहां की अच्छा काम करने वाली महिलाओं हेतु बेहतर प्रशिक्षण का आश्वासन भी दिया।
समापन समारोह के अवसर पर जय प्रकाश सिंह उर्फ शेरू यादव के अलावा उमेश चंद्र (प्रवक्ता) नीतू सिंह, सुरेंद्र, जयप्रकाश किरण सरिता रिंकू त्रिभुवन रामविलास आशा समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*