जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नौगढ़ में सरकारी गल्ले की दुकान का होगा आवंटन, 20 अप्रैल को होगी खुली बैठक

चंदौली जिले के नौगढ़ तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम सभा देवदत्तपुर में 20 अप्रैल को सस्ते गले की दुकान के आवंटन को लेकर खुली बैठक का आयोजन होगा।
 
ग्राम सभा देवदत्तपुर में 20 अप्रैल खुली बैठक

चंदौली जिले के नौगढ़ तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम सभा देवदत्तपुर में 20 अप्रैल को सस्ते गले की दुकान के आवंटन को लेकर खुली बैठक का आयोजन होगा। ग्राम सभा देवदतपुर मे रिक्त चल रहा कोटे की दुकान को लेकर गांव में डुग-डुइया के द्वारा लोगों को ग्राम सभा मे होने वाले सस्ते गल्ले की दुकान आवंटन के बारे में गांव के लोगो को सूचना दी गई है।

आपको बता दें कि ग्राम सभा मे होने वाली खुली बैठक में जनपद चंदौली के श्रम अधिकारी मौजूद रहेंगे, जिनकी देख-रेख में सस्ते गल्ले की दुकान का आवंटन किया जाएगा। ग्राम पंचायत देवदतपुर में होने वाली सस्ते गल्ले की दुकान के आवंटन को लेकर ग्राम पंचायत में चल रहे हैं। स्वयं सहायता समूह को इस होने वाले बैठक में सस्ते-गल्ले के आवंटन को लेने के संबंध में वरीयता प्रदान की जाएगी।

नौगढ़ तहसील के उपजिलाधिकारी डॉक्टर अतुल गुप्ता के निर्देश पर गांव में सस्ते गल्ले की दुकान को लेकर बैठक का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें गांव के पंचायत भवन में उक्त खुली बैठक का आयोजन 20 अप्रैल को किया जाएगा, तथा बैठक कर सस्ते गल्ले की दुकान को आवंटन संबंधी प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी। 

वही गांव में सस्ते गल्ले की दुकान ना होने की वजह से फिलहाल ग्रामीणों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। जिससे सरकार द्वारा मिलने वाली सुविधाओं को लेकर ग्रामीणों असुविधा हो रही है। वह ग्राम पंचायत देवदतपुर में होने वाली खुली बैठक को लेकर ग्रामीणों में काफी उत्साह है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*