जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नौगढ़ में बोले भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव.....पन्ना प्रमुख अगर सक्रिय हो जाए तो, पूर्वांचल की सभी सीटों पर चुनाव जीतने से कोई नहीं रोक सकता

महर्षि बाल्मीकि संस्थान देवखत में आयोजित बूथ स्तरीय, त्रिदेव संवाद में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि जब डबल इंजन की सरकार नहीं थी तो लोगों की जमीन ए कब्जा होती थी । पूरी तरह गुंडाराज था, लेकिन अब ना ऐसा हुआ है और न होगा।

 

नौगढ़ में बोले भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव.....

पन्ना प्रमुख अगर सक्रिय हो जाए तो.....

पूर्वांचल की सभी सीटों पर चुनाव जीतने से कोई नहीं रोक सकता 
 

चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में आए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सीटी रवि ने कहा कि पहले देश की सीमा पर गोली चलाने के लिए दिल्ली से पूछना पड़ता था, लेकिन अब गोली का जवाब गोले से देने का फैसला भाजपा सरकार ने किया है। राम भक्तों पर गोली चलाने वाले अब इस राम मंदिर से अच्छा मंदिर बनाने की बात कर रहे हैं।

आपको बता दें कि राष्ट्रीय महासचिव विधानसभा चकिया से भाजपा प्रत्याशी कैलाश खरवार के समर्थन में बृहस्पतिवार को नौगढ़ के महर्षि बाल्मीकि संस्थान देवखत में  आयोजित बूथ स्तरीय त्रिदेव संवाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। कहा कि  प्रबुद्ध वर्ग का समाज में असर और प्रभाव है। इसलिए लोगों और समाज में भाजपा जैसे ज्योति का दीपक जलाते रहें। 

BJP national general secretary

कहा कि आप सब बूथ स्तरीय कार्यकर्ता और पन्ना प्रमुखों के  दर्शन से महाकाल के दर्शन हो गए। इससे पहले राष्ट्रीय महासचिव के पहुंचते ही जय परशुराम, जय श्री राम के जयकारों से परिसर गूंज उठा। उन्होंने  यूथ अध्यक्ष, महामंत्री और प्रभारियों से मिलकर कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि  जब डबल इंजन की सरकार नहीं थी तो लोगों की जमीने कब्जा होती थी। पूरी तरह गुंडाराज था, लेकिन अब न ऐसा हुआ है और न होगा । 

BJP national general secretary

 राष्ट्रीय महासचिव ने संकल्प पत्र का जिक्र करते हुए  कहा कि 10 मार्च के बाद किसानों को सिंचाई का बिल नहीं देना होगा। 

इस दौरान संवाद कार्यक्रम में प्रमुख रुप से शिव शंकर पटेल, अभिषेक मिश्रा, सुनील केसरी, कल्लू जायसवाल, पारसनाथ खरवार, डॉ प्रदीप मौर्य समेत काफी संख्या में बूथ स्तरीय कार्यकर्ता और पन्ना प्रमुख मौजूद थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*