नौगढ़ में 4 अध्यापक निलंबित, कई के खिलाफ हुयी कार्रवाई
चंदौली जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी ने नक्सल प्रभावित नौगढ़ एरिया में अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। नौगढ़ इलाके के उप जिला अधिकारी डॉ अतुल गुप्ता की सिफारिश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येंद्र कुमार ने इलाके के चार शिक्षकों को निलंबित कर दिया है।
बताया जा रहा है कि बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येंद्र कुमार ने कंपोजिट विद्यालय बैरगाढ़ व हनुमानपुर के 4 शिक्षकों के विरुद्ध की कार्रवाई करते हुए आदेश जारी कर दिया है।
बताया जा रहा है कि यह सभी शिक्षक सरकारी विद्यालयों में अनुपस्थित रहते हैं और विद्यालय देर से पहुंचते हैं। इस मामले में खंड शिक्षा अधिकारी अवधेश नारायण सिंह ने बताया कि बैरगाढ़ इलाके में नियुक्त प्रभारी प्रधानाध्यापक दयाशंकर और सहायक अध्यापक अरुण राय के साथ-साथ प्राथमिक विद्यालय हनुमानपुर में नियुक्त मनू सिंह चौहान व भोपाल सिंह को बिना किसी सूचना के विद्यालय से कई दिनों तक अनुपस्थित रहने के कारण यह कार्यवाही की गई है। इस आरोप की पुष्टि के बाद जिलाधिकारी अतुल गुप्ता की रिपोर्ट के आधार पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने की कार्यवाही की है।
इनके खिलाफ भी हुयी कार्रवाई
इसके अलावा नौगढ़ के खंड शिक्षा अधिकारी अवधेश नारायण सिंह ने शनिवार को कई प्राथमिक विद्यालयों का दौरा किया और उनको 2 सहायक अध्यापक और एक शिक्षामित्र कई दिनों से नदारद मिले, जिनको उन्होंने कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है। खंड शिक्षा अधिकारी अवधेश नारायण सिंह ने बताया कि उनके निरीक्षण में प्राथमिक विद्यालय में नियुक्त सहायक अध्यापक वेद प्रकाश मिश्रा व प्राथमिक विद्यालय भगेलपुर में तैनात सहायक अध्यापक महिपाल यादव बिना किसी पूर्व सूचना के 4 दिनों से लापता मिले हैं। वहीं प्राथमिक विद्यालय भगेलपुर के शिक्षामित्र भी कई दिनों से विद्यालय नहीं जा रहे हैं। इन सभी को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*