ट्रैक्टर ने मारी टक्कर बाइक में टक्कर, बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल
नौगढ़ में इलाके में दुर्घटना
चिकित्सकों ने घायल को बीएचयू ट्रामा सेंटर किया रेफर
ट्रैक्टर चालक हो गया फरार
चंदौली जिले के नौगढ़ थाना क्षेत्र के बसौली मोड़ के पास सायंकाल तेज रफ्तार में जा रहे ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे एंबुलेंस की मदद से आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया, जहां स्थिति गंभीर देख डाक्टरों ने ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। थाना पुलिस फरार हुए ट्रैक्टर चालक की तलाश में जुट गई है।
नौगढ़ थाना क्षेत्र के अमदहा चरनपुर निवासी उदय नाथ उर्फ उदई (35) पुत्र जय सिंह केशरी शुक्रवार को सायं काल आवश्यक काम से बाइक पर सवार होकर मधुपुर बाजार जा रहा था। इसी बीच पीछे से तेज रफ्तार असंतुलित ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार उदई गंभीर रूप से घायल हो गया। सर में काफी चोट आने से काफी रक्त स्राव होने लगा। देख मौके पर बड़ी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस की मदद से गंभीर रूप से घायल युवक को सीएचसी नौगढ़ में भर्ती कराया जहां उदयनाथ की गंभीर हालत देख डॉक्टरों ने बीएचयू वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*