नौगढ़ में आयोजित हुआ ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेला, चकिया विधायक कैलाश खरवार ने किया शुभारंभ
आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष में ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन नौगढ़ के सामुदायिक परिसर में किया गया। मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि चकिया विधायक कैलाश खरवार ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित करते कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
मेले में स्वास्थ्य विभाग की ओर से पूछताछ एवं कोविड-19 हेल्प डेक्स ,पंजीकरण इंस्टॉल, टीवी उन्मूलन से संबंधित इंस्टॉल, नियमित टीकाकरण ,गर्भवती माताओं का परीक्षण, बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण, परिवार कल्याण ,नेत्र परीक्षण ,संचारी रोग, गैर संचारी रोग, दवा वितरण से संबंधित प्रमुख स्टाल लगाए गए थे इसके अलावा अन्य विभाग आईसीडीएस विभाग, पंचायती राज विभाग, शिक्षा विभाग, दिव्यांग कल्याण से सहित अन्य संबंधित विभाग स्टाल लगाए गए थे।
मेले में विशिष्ट अतिथि के रूप में सोनभद्र के सांसद पकौड़ी कोल ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार आम आदमी की छोटी- छोटी आवश्यकताओं का भी ध्यान दे रही है शिक्षा, स्वास्थ्य सहित अन्य जैसी जरूरतें हर घर तक मुहैया कराने के लिए तत्पर है इसके लिए तरह-तरह के आयोजन कराए जा रहे हैं। कार्यक्रम में प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ0 युगल किशोर राय ने स्वास्थ्य विभाग की समस्त योजनाओं को विस्तार से बताते हुए कहा कि इन सभी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार हो जन-जन को योजनाओं का पूरा लाभ मिले इसके लिए सब को जागरूक करना हमारा लक्ष्य है रोग उन्मूलन कार्यक्रम के लक्ष्य के बारे में बताया और कहा कि भारत सरकार का संकल्प 2025 तक संपूर्ण देश से क्षय रोग का उन्मूलन कर दिया जाएगा।
चकिया विधायक ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर अन्य सभी विभाग की भारत सरकार व राज्य सरकार की योजनाएं और कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं उसे गंभीरता और संवेदनशीलता के साथ पूर्ण करें इस मेले का उद्देश्य जो भी योजनाएं चलाई जा रहे हैं उन्हें जन- जन तक ले जाना हम सभी का कर्तव्य है हम सब इस संकल्प को एक साथ मिलकर पूरा करेंगे। चिकित्सा अधीक्षक, उप जिलाधिकारी डॉ. अतुल गुप्ता ,तहसीलदार सुरेश चंद्र,भाजपा जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, ग्राम प्रधान यशवंत सिंह यादव, चंद्र प्रकाश दुबे सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*