जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नौगढ़ में मुख्यमंत्री आरोग्य मेला, मेले में 170 को लगा निशुल्क प्रिकॉशन डोज, 191 को दी गई दवाएं

अमदहां स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पर रविवार को आयोजित आरोग्य मेले में 191 मरीजों की जांचकर दवा दी गई।
 

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमदहां पर आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य मेला

191 मरीजों का इलाज तथा 23 लोगों का बना गोल्डन कार्ड 
 

चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमदहां पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में 170 लोगों को कोविड-19 का निःशुल्क  प्रिकाशन डोज लगा। चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण किया और दवाइयां दी।‌ 


सीएचसी नौगढ़ के चिकित्सा अधीक्षक डॉ अवधेश पटेल ने चंदौली समाचार को बताया कि अमदहां स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पर रविवार को आयोजित आरोग्य मेले में 191 मरीजों की जांचकर दवा दी गई। इस दौरान मेले में आए 83 लोगों का आरटीपीसीआर टेस्ट कराया गया। ‌महिला- पुरुषों के कुल 23 गोल्डन कार्ड बनाए गए।

CM Health Mela on Amdaha PHC

आरोग्य मेले में गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण भी किया गया। इसके अलावा विभिन्न गांवों से आए 170 लोगों को कोविड प्रिकॉशन डोज लगाया गया गया। वहीं, बाल विकास विभाग के द्वारा  कुपोषित बच्चों को चिह्नित कर पुष्टाहार भी बांटा गया। आरोग्य मेले में  डॉ आशीष शुक्ला, फार्मासिस्ट अनिल सिंह, एनम अलका व पूनम समेत आयुर्वेद, होम्योपैथ और बाल विकास विभाग के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*