जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नौगढ़ में मुख्य वन संरक्षक ने वानिकी कार्यों की परखी गुणवत्ता

मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) डॉ एसएन मिश्रा ने वन संपदा नष्ट करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने तथा अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने को कहा है। 

 

वन क्षेत्र में होने वाले पौधरोपण की तैयारियों का जायजा

चंदौली जिले में तहसील नौगढ़ में मानसून सत्र में वन क्षेत्र में होने वाले पौधरोपण की तैयारियों का जायजा लेने  मुख्य वन संरक्षक (वन्य जीव) डॉ एस एन मिश्रा नौगढ़ पहुंचे। यहां उन्होंने विभिन्न विभिन्न वनक्षेत्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान अग्रिम मृदा कार्यो की गुणवत्ता, पौधशालाओं में उगाए गए पौधों के बारे में भी जाना। वहीं वन संपदा नष्ट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है।

 बंता दें कि मुख्य वन संरक्षक ने मानसून की तैयारियों के तहत नौगढ़ और मझगाई  रेंज में पौधरोपण के लिए कराए जा रहे अग्रिम मृदा कार्यों की गुणवत्ता को देख  प्रसन्नता जाहिर की। उन्होंने नर्सरियों में उगाए जा रहे पौधों की वनाधिकारियों को निरंतर निराई, गुड़ाई और सिंचाई करने का निर्देश दिया। 

मुख्य वन संरक्षक ने नौगढ़ रेंज में वन क्षेत्र नौबारी 15 हेक्टेयर में कराए गए अग्रिम मृदा कार्य एवं मझगाई रेंज के जिगनहवा में 20 हेक्टेयर, अकड़हिया  में 20 हेक्टेयर, गजलका में 10 हेक्टेयर, सवइया में 10 हेक्टेयर में श्रमिकों की ओर से खोदे गए बोना नाली और गड्ढों की गुणवत्ता का निरीक्षण किया। 

forestry works in Naugarh

डीएफओ रामनगर  दिनेश सिंह ने बताया कि जुलाई से 15 अगस्त तक होने वाले पौधरोपण के लिए प्रभाग द्वारा स्थापित 20 नर्सरियों  पौधे तैयार किए जा रहे हैं। जिसमें वन विभाग द्वारा पौधों का रोपण किया जाएगा, जबकि अन्य विभाग को भी पौधे दिए जाएंगे, शेष पौधे अगले वित्तीय वर्ष के लिए एवं पौधे खराब होने, लाने- ले जाने में टूटने और सूखने के कारण 10 फ़ीसदी अतिरिक्त पौधे तैयार किए जा रहे हैं।

इस निरीक्षण के  दौरान उपप्रभागीय वनाअधिकारी चकिया धर्मेंद्र सिंह,  वन क्षेत्राधिकारी नौगढ़ रिजवान अली, वन क्षेत्राधिकारी जयमोहनी मकसूद हुसैन, वन क्षेत्राधिकारी चंद्र प्रभा बृजेश पांडे, वन क्षेत्राधिकारी मझगांई इमरान खान मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*