जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नौगढ़ में 108 एंबुलेंस में गूंजी किलकारी, जच्चा बच्चा सुरक्षित

ठठवा गांव निवासी गंगा की पत्नी कविता देवी गर्भवती थी। मंगलवार को सुबह पौने सात बजे उन्हें प्रसव पीड़ा शुरू हुई तो परिजनों ने 108 नंबर पर सूचना दी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की एंबुलेंस महिला को लेने गांव पहुंची। एंबुलेंस कर्मी गांव की आशा के साथ महिला को लेकर अस्पताल आ रहे थे। रास्ते में महिला को प्रसव पीड़ा तेज हुई तो उसकी हालत बिगड़ने लगी। यह देख एंबुलेंस चालक राज नारायण व मेडिकल टेक्नीशियन (ईएमटी) लव कुश ने थाने के ब्रेकर से पहले गाड़ी को रोक दिया।
 
ठठवां गांव की कविता देवी गर्भवती थी। 108 की एंबुलेंस से आ रही महिला को अचानक प्रसव पीड़ा होने पर चालक राजनारायण ने नौगढ़ थाने के ब्रेकर से पहले एंबुलेंस रोक दिया।

चंदौली जिले के नौगढ़ चकरघटृटा थाना क्षेत्र के ठठवां गांव की कविता देवी गर्भवती थी। 108 की एंबुलेंस से आ रही महिला को अचानक प्रसव पीड़ा होने पर चालक राजनारायण ने नौगढ़ थाने के ब्रेकर से पहले एंबुलेंस रोक दिया।


चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में चकरघटृटा थाना क्षेत्र के ठठवा गांव से प्रसव पीड़ा होने पर अस्पताल जा रही महिला को रास्ते में ही प्रसव हो गया। आशा बहू और एंबुलेंस कर्मियों ने प्रसव कराया। इसके बाद जच्चा- बच्चा को लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां दोनों का स्वास्थ्य जांचा गया।


आपको बता दें कि  चकरघटृटा थाना क्षेत्र के ठठवा गांव निवासी गंगा की पत्नी कविता देवी गर्भवती थी। मंगलवार को सुबह पौने सात बजे उन्हें प्रसव पीड़ा शुरू हुई तो परिजनों ने 108 नंबर पर सूचना दी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की एंबुलेंस महिला को लेने गांव पहुंची। एंबुलेंस कर्मी गांव की आशा के साथ महिला को लेकर अस्पताल आ रहे थे। रास्ते में महिला को प्रसव पीड़ा तेज हुई तो उसकी हालत बिगड़ने लगी। यह देख एंबुलेंस चालक राज नारायण व मेडिकल टेक्नीशियन (ईएमटी) लव कुश ने थाने के ब्रेकर से पहले गाड़ी को रोक दिया।

 आशा बहू प्रभावती देवी ने सूझबूझ के साथ महिला का प्रसव एंबुलेंस में कराया। महिला ने एक लड़की को जन्म दिया। इसके बाद एंबुलेंस दोनों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ पहुंची। जहां उनका स्वास्थ्य परीक्षण हुआ। इसमें दोनों स्वस्थ व सुरक्षित मिले। चिकित्सा अधीक्षक डॉ अवधेश पटेल ने बताया कि अधिक पीड़ा होने के कारण स्टाफ को रास्ते में ही गाड़ी रोककर प्रसव कराना पड़ा। जच्चा, बच्चा दोनों सुरक्षित हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*