नौगढ़ के बैरगाढ़ में फैला डायरिया, एक परिवार के 6 लोग हो गए बीमार
गर्मी का कहर बच्चों के स्वास्थ्य पर टूट रहा है। बच्चे डायरिया यानी उल्टी-दस्त की चपेट में आ रहे हैं। बैरगाढ गांव में एक ही परिवार के 6 सदस्य डायरिया की चपेट में आ गए। दो सदस्यों का उपचार सोनभद्र के प्राइवेट चिकित्सालयों में चल रहा है।
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ मे थाना चकरघट्टा के गांव बैरगाढ़ में लोग डायरिया की चपेट में आ चुके हैं। गांव में उल्टी-दस्त का प्रकोप होने से दहशत फैला हुआ है।
आपको बता दें कि बृहस्पतिवार की रात बैरगाढ़ गांव में बाबूलाल (55) शत्रुघ्न (18) फूलवती (15) वकील (18) चंचला (12) और अंजू पांच साल डायरिया की चपेट में आ गए। वकील, चंचला और अंजू को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ में भर्ती कराया गया। वही परिवार के अन्य लोगों का उपचार सोनभद्र के प्राइवेट अस्पताल में कराया जा रहा है। डायरिया फैलने से गांव के लोगों में हड़कंप है।
सीएचसी के अधीक्षक डॉ अवधेश पटेल बोले
स्वास्थ्य विभाग की टीम को सायं काल भेजकर लोगों का उपचार कराया गया है। इस ग्रुप में लोगों को बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की जरूरत है। लापरवाही उनकी जान के लिए खतरा बन सकता है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*