जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

गुस्साए परिजन पहुंचे थे थाने, संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत पर मां ने लगाया है हत्या का आरोप

चंदौली जिले के नौगढ़ इलाके में रविवार रात संदिग्ध परिस्थिति में मजदूरी कर आजीविका चलाने वाले युवक की मौत के मामले में गुस्साए परिजन और उसके पिता संतु और मां रामदुलारी नौगढ़ थाना में तहरीर लेकर पहुंची।

 

घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा है

 पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर थाने से रवाना किया

चंदौली जिले के नौगढ़ इलाके में रविवार रात संदिग्ध परिस्थिति में मजदूरी कर आजीविका चलाने वाले युवक की मौत के मामले में गुस्साए परिजन और उसके पिता संतु और मां रामदुलारी नौगढ़ थाना में तहरीर लेकर पहुंची।

घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा है। थाना  पहुंचे समाज के लोगों ने हो हल्ला मचाया लेकिन पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर थाने से रवाना किया । मृतक की मां का आरोप है कि मेरे बेटे दिलीप की मौत नहीं हुई उसे, खाने में जहर देकर मारा गया है। लेकिन पुलिस के द्वारा मामले में अभी तक किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई। वहीं थाना पुलिस पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि नौगढ़ और चकरघट्टा थाना क्षेत्र के सीमा पर वन विभाग की नर्सरी के पास रहने वाले मृतक दिलीप (40) पुत्र संतु की देर रात संदिग्ध हालात में मौत हो गई। आरोप है कि शराब पीने के बाद खाना खा रहे दिलीप की हालत खराब होने पर नशे में चूर उसके साथियों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ न ले जाकर  मोटर साइकिल से जिला हॉस्पिटल लोढी सोनभद्र ले गए। और इलाज के दौरान उसने वहां दम तोड़ दिया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति साफ होगी।

बता दें कि  मृतक की एक बेटी पूजा 18 साल जिसकी शादी हो चुकी है जबकि उसके दो बेटे विकास 16 और प्रकाश 11 साल  के है। दीपिका की पत्नी कुमारी से घरवालों ने पूछा तो उसने बताया कि रात में जब दिलीप की हालत खराब हुई तो एक सांप को बाहर भागते हुए देखा गया। उसे  जहरीले सर्प ने काट लिया है और उसे जिला हॉस्पिटल सोनभद्र ले गए हैं। सुबह हालत खराब होने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*