जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नौगढ़ को मिली सौगात, 250 करोड़ की लागत से 93 गांवों को मिलेगा पीने का साफ पानी

चंदौली जिले के नक्सल प्रभावित नौगढ़ इलाके के कई गांव वर्षों से पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं। वनांचल के लोगों के लिए एक राहत भरी खबर है।
 
वनांचल के लोगों के लिए एक राहत भरी खबर

चंदौली जिले के नक्सल प्रभावित नौगढ़ इलाके के कई गांव वर्षों से पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं। वनांचल के लोगों के लिए एक राहत भरी खबर है। नौगढ़ में कई वर्षों से विलंबित पेयजल परियोजना को शासन से मंजूरी मिल गई है। अब योजना के तहत 250 करोड़ रुपये की लागत से भैसोढ़ा बांध के पानी को वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाया जाएगा। उसके माध्यम से पीने के पानी को शुद्ध करने के बाद करीब छह सौ किलोमीटर पाइप लाइन के जरिए विकासखंड के 93 राजस्व गांवों के घरों में पहुंचाए जाने का प्लान बनाया गया है। 

जलनिगम (ग्रामीण) ने जल जीवन मिशन के तहत नौगढ़ ग्राम समूह पुनर्गठन पेयजल योजना का खाका तैयार करके इसके लिए काम शुरू करने की तैयारी कर रहा है।  विभाग का दावा है कि इस वर्ष कार्य आरंभ कर वर्ष 2024 तक हर हालत में समाप्त कर लिया जाएगा। इसके बाद नौगढ़ इलाके में रहने वाले लोगों को पीने का शुद्ध पानी मिलने लगेगा।

Drinking Water

नक्सल प्रभावित नौगढ़ के वनक्षेत्र में रहने वाले ग्रामीणों के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था किया जाना हमेशा चुनौती रही है। वनक्षेत्र के गांवों में रहने वाले ग्रामीण चंद हैंडपंपों और पहाड़ों से निकलने वाले प्राकृतिक जल स्रोतों पर आश्रित रहते हैं। इनसे आर्सेनिकयुक्त और दूषित पानी ही आता है। गर्मी के दिनों में जलस्तर घट जाने से हैंडपंप पानी देना छोड़ देते हैं और प्राकृतिक जल के स्रोत भी सूख जाते हैं। इससे वनवासियों को पानी के लिए दूर-दूर भटकना पड़ता है।

 नौगढ़ ब्लॉक के इन जंगली इलाकों में रहने वाले ग्रामीणों के लिए पूर्व के वर्षों में भी कई योजनाएं बनाई गईं पर वे फलीभूत नहीं हो सकी हैं। इस बार तैयार नई कार्ययोजना को शासन की स्वीकृति मिलने के बाद अब वनवासियों को शुद्ध पेयजल मिलने की संभावना बलवती हो गई है।

वनांचल के इन गांवों में शुद्ध पेयजल पहुंचाने के लिए भैसोढ़ा बांध के पानी को शुद्ध करने की योजना है। इसके लिए बांध में जमा पानी को तीन स्तर पर शुद्ध किया जाएगा। वाटर ट्रीटमेंट प्लान्ट, रॉ वाटर रिजर्वायर और फिल्टर प्लांट से पानी को साफ कर टैंकों में भेजा जाएगा।

Drinking Water

 बांध के शुद्ध पानी को स्टोर करने के लिए क्षेत्र में नौ स्थान चिह्नित किये गये हैं। इन स्थानों पर पानी की टंकियां बनाई जाएंगी। इन टंकियों की क्षमता 100 से लेकर 750 किलोलीटर पानी एकत्र करने की होगी। इन टंकियों से लगभग 600 किलोमीटर पाइपलाइन के जरिए घर-घर पानी पहुंचाया जाएगा।

 योजना के तहत नौगढ़ ब्लॉक के 93 गांवों के 12 हजार 301 घरों तक पानी पहुंचाया जाएगा। इससे इन गांवों में रहने वाले करीब 75 हजार लोगों के लिए पानी की व्यवस्था हो जाएगी। गर्मी के दिनों में क्षेत्र का भूजल काफी नीचे चला जाता है। इससे पानी के एक एक बूंद के लिए वनवासी तरस जाते हैं। यह कार्य हो जाने से उनको काफी राहत मिलेगी।

जल निगम ग्रामीण के अधिशाषी अभियंता हेमंत कुमार सिंह का कहना है कि नौगढ़ के लिए बहुप्रतिक्षित पेयजल योजना को शासन की मंजूरी मिल गई है। योजना से जुड़े कार्य इसी वर्ष मई-जून माह से आरंभ कर दिए जाएंगे। योजना के तहत जिन गांवों में पाइप लाइन के जरिए पानी नहीं पहुंचाया जा सकेगा, उन गांवों में उच्च क्षमता के हैंडपंप लगाए जाएंगे। योजना से जुड़े सभी कार्य वर्ष 2024 तक पूरे कर लिए जाएंगे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*