जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नौगढ़ में वनरक्षक रामकेर यादव हुए सेवानिवृत्त, रेंजर साहब ने उपहार में दी गीता

नौगढ़ इलाके के वृंदावन के मूल निवासी रामकेर यादव 30 जून बृहस्पतिवार को वनरक्षक के पद से सेवानिवृत्त हुए। वन क्षेत्राधिकारी  मकसूद हुसैन ने गीता शास्त्र, छाता और अंगवस्त्रम देकर, माला फूल पहनाकर  उन्हें सम्मानित किया। 

 

वन क्षेत्राधिकारी मकसूद हुसैन ने दी विदाई, हर किसी को देनी चाहिए सम्मानपूर्वक विदाई 

चंदौली जिले में तहसील नौगढ़ के जयमोहनी रेंज परिसर में विदाई समारोह का आयोजन हुआ। नौगढ़ इलाके के वृंदावन के मूल निवासी रामकेर यादव 30 जून बृहस्पतिवार को वनरक्षक के पद से सेवानिवृत्त हुए। वन क्षेत्राधिकारी  मकसूद हुसैन ने गीता शास्त्र, छाता और अंगवस्त्रम देकर, माला फूल पहनाकर  उन्हें सम्मानित किया। 

विदाई समारोह में वनरक्षक  रामकेर यादव ने भावुक होकर कहा कि वन क्षेत्राधिकारी और स्टॉफ से आज तक जो हमें प्यार मिला वह हमेशा याद रहेगा। समारोह में मौजूद ‌मझगांई रेंज के वन क्षेत्राधिकारी इमरान खान ने कहा कि ईमानदारी व निष्ठा से कार्य करने वाले वनरक्षक रामकेश से वन कर्मियों को हमेशा प्रेरणा मिली है। 

Forest Employee 2

 वन क्षेत्राधिकारी जयमोहनी मकसूद हुसैन ने कहा कि सभी मानव हैं, पद किसी का- कोई भी हो, सेवानिवृत्ति के अवसर पर उसे सम्मान पूर्वक विदाई देनी चाहिए। इस मौके पर वन दरोगा ओंकार शुक्ला, वीरेंद्र पांडे,  वनरक्षको में मनीष गुप्ता, आदित्य सिंह, निर्भय सिंह, संदीपक वर्मा, सदानंद यादव समेत अन्य कर्मी मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*