जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नौगढ़ में हवा व आग ने 25 मिनट में जलाकर राख कर दिया वनवासी का आशियाना

नौगढ़ वनवासी बस्ती में चूल्हे से निकली चिंगारी ने उमेश और गुलाब का गृहस्थी समेत घर में रखा अंतोदय का राशन व अन्य सामान जलाकर राख कर दिया। 
 
चूल्हे से निकली चिंगारी ने गृहस्थी जलकर राख

चंदौली जिले के चकरघटृटा थाना क्षेत्र के नौगढ़ वनवासी बस्ती में चूल्हे से निकली चिंगारी ने उमेश और गुलाब का गृहस्थी समेत घर में रखा अंतोदय का राशन व अन्य सामान जलाकर राख कर दिया। 


चंदौली जिले में तहसील नौगढ़ के  ज़रहर गांव के दानौगढ़ा स्थित वनवासी बस्ती में रविवार को झुग्गी- झोपड़ी रह रहे एक वनवासी परिवार के आशियाने को हवा और आग ने 25 मिनट में ख़ाक कर दिया। चूल्हे की चिंगारी से लगी आग में गृहस्थी समेत घर में रखा अंतोदय का राशन व अन्य सामान जलकर राख हो गया।  आग लगने की सूचना मिलते ही हर कोई आग बुझाने दौड़ पड़ा। घर की महिला से लेकर बच्चे  झोपड़ियों के अंदर से अपना- अपना सामान निकालने में जुट गए। 


आपको बता दें कि  चकरघटृटा थाना क्षेत्र के आरक्षित वन क्षेत्र दानौगढ़ा में बनी झुग्गी-झोपड़ी में अधिकतर वनवासी लोग रहते हैं। घर के पुरुष अलसुबह काम पर या महुआ बीनने हेतु निकल जाते हैं। वहीं महिलाएं भी घर में ही थोड़ा बहुत काम कर परिवार की मदद करने में जुटी रहती है। रविवार को जब उमेश बनवासी की चूल्हे पर खाना बना रही थी, इसी दौरान हवा के झोंके से चूल्हे से निकली चिंगारी से झोपड़ी में आग लगनी शुरू हुई, घर में मौजूद लोग कुछ समझ पाते इससे पहले ही आग ने पूरे घर को अपनी जद में ले लिया। इससे सटे ग़ुलाब वनवासी की झोपड़ी में भी आग लग गई। 


महिला बच्चों ने किसी तरह झोपड़े से  बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। आग लगने की सूचना के बाद आस पास का हर कोई अपने आशियाने को बचाने में जुट गया। घर के अंदर रखे कपड़े, जरूरत का सामान बाहर निकालने में जुट गए। जैसे ही आग लगी तो महिलाएं और बच्चे बाल्टी में पानी लेकर आग बुझाने में जुट गए। महिलाएं जहां अपने बच्चों को आग से सुरक्षित स्थान की तरफ ले जा रही थी। वहीं बस्ती में लोग आग पर काबू पाने में जुटे हुए थे लेकिन, तेज हवा के चलते तेजी से फैली आग ने 25  मिनट में गरीब उमेश और गुलाब वनवासी के आशियाने को खाक कर दिया। 


इस संबंध में प्रधान प्रतिनिधि अशोक यादव ने बताया अगलगी के घटना की जानकारी हल्का लेखपाल को दे दी गई है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*