जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नौगढ़ में अंतर्जनपदीय बैरियर पर वाहनों की जांच-पड़ताल में जुटी स्टेटिक टीम और पुलिस

पुलिस को हर दिन सोनभद्र और मिर्जापुर के सीमावर्ती इलाकों में जाने वाले मार्गों पर आने जाने वाले वाहनों की जांच-पड़ताल के लिए पुलिस टीम को सक्रिय रहने का निर्देश दिया  है।
 
सोनभद्र और मिर्जापुर बॉर्डर पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।

नौगढ़ में सीओ आपरेशन शेषमणि पाठक के नेतृत्व में मंगलवार को सोनभद्र और मिर्जापुर बॉर्डर पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस ने वाहनों की डिग्गी व बोनट को खुलवाकर भी तलाशी लिया

चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने को लेकर थाना पुलिस सक्रिय हो गई है। प्रशासनिक अधिकारी जहां मतदान केंद्रों पर दौरा करके व्यवस्थाओं को पूरा करने में लगे हैं वहीं, पुलिस व स्टेटिक टीम आदर्श आचार संहिता का पालन कराए जाने के लिए वाहनों की जांच में जुटी है। 

Inter district barriers checking


बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर  सीओ आपरेशन शेषमणि पाठक ने सोनभद्र के बॉर्डर पर तिवारीपुर और जयमोंहनी पोस्ता में बनाए गए अंतर्जनपदीय बैरियर का  निरीक्षण करने के पश्चात आने जाने- वाले वाहनों की सघन जांच पड़ताल किया। इस दौरान दुपहिया वाहन, कार, जीप, टेंपो व माल वाहन व अन्य बड़े वाहनों की  व बोनट की डिग्गी  खुलवाकर तलाशी ली गई। 

Inter district barriers checking

 सीओ आपरेशन ने नौगढ़ और चकरघटृटा थाना पुलिस को हर दिन सोनभद्र और मिर्जापुर के सीमावर्ती इलाकों में जाने वाले मार्गों पर आने जाने वाले वाहनों की जांच-पड़ताल के लिए पुलिस टीम को सक्रिय रहने का निर्देश दिया  है। चेताया कि बिना जांच के कोई भी वाहन थाना क्षेत्र के अंदर व बाहर जाने नहीं दिया जाएगा।


 सीओ आपरेशन शेषमणि पाठक ने चन्दौली समाचार को  बताया कि सीमावर्ती इलाकों में जाने वाले मार्गों पर भी पुलिस टीम को सचेत किया गया है।  साथ ही बिना जांच के कोई भी वाहन इलाके के अंदर व बाहर जाने नहीं दिया जाएगा। जांच पड़ताल के दौरान थाना प्रभारी नवगढ़ राजेश सरोज तथा थानाध्यक्ष चकरघट्टा अलखनारायण सिंह सदल बल के साथ  मौजूद थे।

 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*