जितेन्द्र कुमार को टिकट मिलने से इंजीनियर प्रवीण सोनकर के समर्थक हैं नाराज, फूंक रहे पुतला
कार्यकर्ताओं की नाराजगी जाहिर करती है कि बसपा छोड़कर कुछ महीने पहले सपा में आये जितेंद्र कुमार को पार्टी द्वारा टिकट देकर प्रत्याशी बनाया जाना कहीं से उचित नहीं रहा। जबकि इंजीनियर प्रवीण सोनकर अपने आपको पुराने सपा के नेता कहते हैं।
383 चकिया विधानसभा में शुरू हो गया विरोध का सिलसिला, देखिए वीडियो कैसे जलाया जा रहा है पुतला
चंदौली जिला के 383 सुरक्षित चकिया विधानसभा में समाजवादी पार्टी द्वारा जितेंद्र कुमार को प्रत्याशी बनाए जाने से नाराज इंजीनियर प्रवीण सोनकर के समर्थकों ने मंगलवार की रात में ही जितेंद्र कुमार का पुतला फूंका। बुधवार की सुबह वीडियो और फोटो वायरल होते पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया।
बता दें कि वायरल वीडियो में प्रवीण सोनकर के समर्थक हाथों में पुतला लेकर विरोध जताते हुए जितेंद्र मुर्दाबाद, जितेंद्र भगाओ, चकिया बचाओ... माननीय अखिलेश यादव न्याय करो.. आदि नारे लगाते और पुतला फूंकते देखे जा रहे हैं।
ऐसे में कार्यकर्ताओं की नाराजगी जाहिर करती है कि बसपा छोड़कर कुछ महीने पहले सपा में आये जितेंद्र कुमार को पार्टी द्वारा टिकट देकर प्रत्याशी बनाया जाना कहीं से उचित नहीं रहा। जबकि इंजीनियर प्रवीण सोनकर अपने आपको पुराने सपा के नेता कहते हैं।
आपको बता दें कि इस टिकट की दौड़ में पूर्व विधायक स्व. सत्य प्रकाश सोनकर का परिवार भी पीछे रह गया और टिकट की लालसा में लगे रहे राम अधार जोसेफ भी निराश हो गए।
आपको याद होगा कि सत्य प्रकाश सोनकर के साथ साथ उनकी पत्नी पूनम सोनकर भी वर्ष 2012 में चकिया की विधायक रहीं, तथा दो बार सपा के प्रत्याशी भी रहीं। बावजूद उनकी जगह कुछ महीने पहले बसपा छोड़कर आए जितेंद्र कुमार को पार्टी द्वारा टिकट देकर पार्टी ने समर्पित कार्यकर्ताओं के साथ घोर अन्याय बताया जा रहा है। लेकिन किसी ने पार्टी लाइन के खिलाफ अभी आवाज नहीं उठायी है। केवल इंजीनियर प्रवीण सोनकर के नाराज समर्थक जितेंद्र कुमार का पुतला फूंक रहे हैं और नारे लगाकर तथा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से न्याय की मांग कर रहे हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*