नौगढ़ में करंट के झटके से दूसरी मंजिल से नीचे गिरा कल्लू
नौगढ़ थाना क्षेत्र के बाघी गांव के वनवासी नई बस्ती में मकान का स्लैब खोल रहे डुमरिया गांव के रहने वाले कल्लू का हाथ हाईटेंशन तार में सट गया, जोरदार झटके के बाद वह जमीन पर आ गिरा।
कल्लू का हाथ हाईटेंशन तार में सटा.....
झटके के बाद वह जमीन पर आ गिरा....
चंदौली जिले में नौगढ़ थाना क्षेत्र के बाघी वनवासी नई बस्ती में उस समय अफरा- तफरी मच गई जब मकान का कंक्रीट स्लैब खोल रहा एक मजदूर बुधवार की दोपहर हाई टेंशन बिजली तार से जा सटा और करंट के झटके से चीखते चिल्लाते हुए दो मंजिला इमारत से जमीन पर गिर गया।
आपको बता दें कि इस घटना में मजदूर कल्लू को गंभीर चोट आई है। घायल मजदूर राम अशीष उर्फ कल्लू नौगढ़ थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव का रहने वाला है। दोपहर में वह मजदूरों के साथ जगदीश केशरी के मकान का स्लैब खोल रहा था। उस मकान के पास से ही 11 हजार वोल्ट का तार गुजरता है। काम के दौरान मजदूर का हाथ हाईटेंशन तार में सट गया, इससे कल्लू को जोरदार झटका लगा और वह जमीन पर आ गिरा।
मजदूर कल्लू का इलाज के लिए तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ में भर्ती कराया गया। गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए जिला हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया। घटना के बाद सूचना उसके परिवार वालों को दे दी गई। फिलहाल शिवआशीष उर्फ कल्लू का जिला हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*