पशु तस्करी के लिए जा रहे 17 पशु बरामद, आंखों में धूल झोंकर पशु तस्कर हो गए फरार
चंदौली जिले के नौगढ़ थाना क्षेत्र के चन्द्रप्रभा राजदरी देवदरी के रास्ते जंगल में पशु तस्करी के लिए बिहार ले जा रहे 17 पशुओं को पुलिस ने बरामद किया है, वहीं जंगल झाड़ी का फायदा उठाकर पशु तस्कर मौके से फरार हो गये। थाना पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम में निरुद्ध कर अज्ञात लोगों के नाम से मुकदमा दर्ज किया है।
एएसपी आपरेशन सुखराम भारती के निर्देशन में सोमवार को सुबह थाना प्रभारी दीनदयाल पांडेय ,चौकी इंचार्ज अमदहां शिवानन्द वर्मा और पुलिस टीम सघन जंगलों में भ्रमण कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि जंगल के रास्ते पशु तस्कर पैदल पशुओं की खेप लेकर राजदरी -देवदरी के रास्ते बिहार जाने वाले हैं। थाना प्रभारी हमराहीयों के साथ जंगल में रुक कर तस्करों के आने का इंतजार करने लगे। कुछ ही देर बाद काफी संख्या में पशु आते दिखाई दिए। लाठी-डंडे से लैस तस्करों को पुलिस ने रोका तो वे इधर -उधर भागने लगे।
इस दौरान पुलिस ने घेराबंदी कर 17 मवेशियों को पशु तस्करों से मुक्त करा लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि पशु क्रूरता अधिनियम में निरुद्ध कर अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। जल्द ही तस्करों की गिरफ्तारी की जाएगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*