नौगढ़ पुलिस ने पकड़ा पशु तस्कर, महेश को भेज जेल
चंदौली जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र नौगढ़ पुलिस द्वारा एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया पुलिस द्वारा । गिरफ्तारी करने के बाद जेल भेजने की कार्यवाही की गई ।
चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देशानुसार वांछित के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में नौगढ़ पुलिस द्वारा एक गोवध अधिनियम पशु क्रूरता अधिनियम के अंतर्गत एक अभियुक्त को उसके घर कथलिया चौकी सुकृत थाना रावटसगंज जनपद सोनभद्र से गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की गई ।
इस संबंध में नौगढ़ थाना प्रभारी राजेश कुमार सरोज ने बताया कि अभियुक्त महेश हरिजन पुत्र घूर निवासी कठहलीया चौकी सुकृत थाना रावटसगंज जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार किया गया है जिसके खिलाफ नौगढ़ थाना में मुकदमा अपराध संख्या 22/2022 धारा 3/5a /8 गोवध अधिनियम 11 पशु क्रूरता अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में उप निरीक्षक मकसूदन राय चौकी प्रभारी चंद्रप्रभा थाना नौगढ़ कांस्टेबल बालकृष्ण यादव चौकी चंद्रप्रभा चंदौली सम्मलित रहे ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*