जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नौगढ़ में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को नोटिस जारी, अधूरा आवास मिलने पर होगी कार्रवाई

चंदौली जिले के नौगढ़ में प्रदेश सरकार द्वारा गरीबों के लिए तमाम योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिससे कि गरीबों सरकारी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं,
 
प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों को ब्लॉक स्तर से नोटिस जारी

चंदौली जिले के नौगढ़ में प्रदेश सरकार द्वारा गरीबों के लिए तमाम योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिससे कि गरीबों सरकारी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं, जिससे कि सरकार के महत्वपूर्ण योजनाओं से उनको लाभ मिल सके। एक तरफ सरकार द्वारा गरीबों को आवास शौचालय जन धन योजना आदि सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।

वहीं नौगढ़ ब्लाक के अंतर्गत आने वाले गंगापुर में प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों द्वारा आवास पूर्ण कराए जाने को लेकर ब्लॉक स्तर से नोटिस जारी कर उन्हें जल्द से जल्द आवास बनाए जाने हेतु निर्देशित किया जा रहा है।प्रधानमंत्री आवास के अंतर्गत गरीबों को उनके खाते में सीखने आवास बनाने हेतु धनराशि भेजी जाती है, जिससे कि वह सरकार द्वारा मिलने वाली आवास योजना का लाभ उठा सकें।

नौगढ़ विकास खण्ड के अंतर्गत आने वाले गंगापुर ग्राम सभा में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास न बनाने वाले लाभार्थियों को नोटिस जारी कर चेतावनी दी गई कि अगर आवास नहीं बना तो उनके ऊपर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

वहीं इस मामले पर विकास खंड अधिकारी सुदामा यादव से बात करने पर उनके द्वारा बताया गया कि नौगढ़ क्षेत्र के विभिन्न गांव में आवास अधूरा बनाने वाले लाभार्थियों को नोटिस के माध्यम से चेताया गया कि जल्द से जल्द उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दिए गए धनराशि से आवास को पूर्ण कराएं। पूर्ण न करने की स्थिति में उनके ऊपर विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी।

वहीं आगे जानकारी देते हैं। उन्होंने बताया कि आवास को लेकर ब्लाक के समस्त ग्राम विकास अधिकारी को भी निर्देशित किया गया है कि अपने ग्राम स्तर पर बनने वाले प्रधानमंत्री आवास को जल्द से जल्द पूर्ण कराएं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*