जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कड़ाके की ठंड में महिलाओं को जमीन पर बैठाया, 1 बजे पहुंची विधायक के साथ डीएम

 जनचौपाल और विकास प्रदर्शनी में कई तरह की अव्यवस्थाएं देखने को मिलीं। कुछ महिलाओं को कुर्सी पर और काफी महिलाओं को जमीन पर ही बैठा दिया गया।
 

9 बजे बुलाकर 1 बजे किया गया प्रदर्शनी का शुभारंभ

समय के पक्के नहीं दिखे अफसर व राजनेता

प्राथमिकता के कार्यक्रम में भी हो रही है लेट लतीफी

नौगढ़ में चंदौली चलो अभियान व प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत बुधवार को विकास खंड परिसर में विकास मेले व प्रदर्शनी का आयोजन का प्रचार प्रसार तो काफी धूमधाम से किया गया, लेकिन जब लोग व पंचायत के प्रतिनिधि आए तो उनके बैठने तक की सही तरीके से व्यवस्था नहीं की गयी थी। इसका ध्यान कौन देगा यह देखने वाला कोई नहीं था।

Poor Arrangments

 जनचौपाल और विकास प्रदर्शनी में कई तरह की अव्यवस्थाएं देखने को मिलीं। कुछ महिलाओं को कुर्सी पर और काफी महिलाओं को जमीन पर ही बैठा दिया गया। यह हाल देख के प्रधान और जनप्रतिनिधि काफी नाराज दिखे।  जिलाधिकारी के अगुवाई में ब्लॉक परिसर में विकास प्रदर्शनी लगाने के लिए फरियादियों को सुबह 9 बजे से 1 बजे तक इंतजार करना पड़ा। इसके बाद माननीय विधायक और डीएम का काफिला विकासखंड परिसर में पहुंचा।

 प्रधानों का कहना था कि किसानों और महिलाओं को तो छोड़िए हम प्रधानों के लिए भी यहां बैठने की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। सीडीओ ने कहा कि महिलाओं को जमीन पर बैठाने की जानकारी होने के बाद तत्काल कुर्सी का प्रबंध किया गया था। लेकिन तत्काल में महिलाओं  की तादाद अधिक होने से कुर्सियों का प्रबंध नहीं हो पाया। इस लापरवाही को संज्ञान में लेने के बाद भी आयोजक इधर उधर के बहाने बनाते देखे गए।
 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*