नौगढ़ में हुई मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा, शोभायात्रा में श्रद्धालुओं ने लगाए भोलेनाथ के जयकारे
नौगढ़ कस्बा में आचार्य प्रदीप दुबे के नेतृत्व में भगवान भोलेनाथ, अन्नपूर्णा, शनी और नंदी के मूर्ति की प्राणप्रतिष्ठा की गई। गुरुवार को भंडारा होगा।
नौगढ़ में हुई मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा
शोभायात्रा में श्रद्धालुओं ने लगाए भोलेनाथ के जयकारे
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में विधि विधान और मंत्रोचारण के बीच बुधवार को मृत्युंजय महादेव, अन्नपूर्णा, शनि महाराज और नंदी की प्रतिमा स्थापित कर प्राण प्रतिष्ठा की गई। श्रद्धालुओं ने प्रतिमा के साथ शोभा यात्रा निकालकर कस्बे का भ्रमण किया।
आपको बता दें कि भगवान शिव की सुंदर झांकी के साथ भक्तों ने मां अन्नपूर्णा, शनि महाराज और शंकर भगवान के जयकाए लगाए। दोपहर बाद मंदिर से शोभा यात्रा निकाली गई। मेन रोड से दुर्गा मंदिर होते हुए नौगढ़ बाजार, चौराहा होते हुए यात्रा पुन: मंदिर पर आकर समाप्त हुआ। शोभायात्रा में पुरुषो से अधिक संख्या महिलाओ और बच्चों की रही। भक्ति गीतों से माहौल भक्तिमय हो गया था।
आचार्य प्रदीप दुबे, विपिन और पंकज दुबे ने संकट हरण मंदिर में विधि विधान के साथ मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की गई। मंदिर के संरक्षक कैलाश केशरी ने बताया कि भगवान शंकर, अन्नपूर्णा,शनि देव और नंदी की मूर्तियां स्थापित की गई हैं। अखंड हरि कीर्तन के बाद गुरुवार को भंडारे का आयोजन किया गया है।
शोभायात्रा में प्रमुख रूप से कैलाश केसरी, मुकेश कुमार, संतोष कुमार, मनोज कुमार, दीपू, मनीष जायसवाल आदि काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*