नौगढ़ में सुड्डू सिंह ने फीता काटकर किया प्रिकाशन डोज शिविर का शुभारंभ
18 प्लस के 2001 लोगों को लगा निशुल्क प्रिकाशन डोज
हर किसी को बूस्टर डोज लगाने की तैयारी
चंदौली जिले के अन्य जगहों की तरह तहसील नौगढ़ में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर रविवार को कोविड-19 के नि:शुल्क प्रिकॉशन डोज का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुजीत सिंह उर्फ सुड्डू ने फीता काटकर किया।
आपको बता दें कि आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत आगामी सितम्बर माह तक निरंतर नि:शुल्क प्रिकॉशन डोज का अभियान संचालित होगा। इस अवसर पर प्रमुख प्रतिनिधि सुजीत सिंह ने कहा कि यह सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र व्यक्ति बिना बूस्टर डोज के न रहें। उन्होंने अस्पताल में बने वैक्सीनेशन सेंटर का अवलोकन किया तथा टीका लगवाने आए गांव के लोगों से बातचीत कर उन्हें प्रोत्साहित भी किया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ के चिकित्सा अधीक्षक डॉ अवधेश पटेल ने बताया कि कोविड संक्रमण से सुरक्षा के लिए नि:शुल्क प्रिकॉशन डोज लगाने के लिए कोविड वैक्सीन अमृत महोत्सव आरंभ किया गया है। आजादी के 75 वें वर्ष में शुरू हुआ यह अभियान 75 दिन तक निरंतर जारी रहेगा। 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के ऐसे समस्त व्यक्ति जिन्होंने कोविड-19 वैक्सीन की द्वितीय डोज उपरांत 6 माह की अवधि पूर्ण कर ली है।वे सभी प्रिकॉशन डोज के लिए पात्र हैं। जिन व्यक्ति को जिस वैक्सीन का द्वितीय डोज लगाया गया है उन्हें, प्रिकॉशन डोज के रूप में भी वही वैक्सीन दी जाएगी।
आगामी 27 जुलाई, 3 अगस्त, 17 अगस्त, 31 अगस्त, 14 सितम्बर और 28 सितम्बर को वैक्सीनेशन के लिए महाअभियान चलाया जाएगा। इस दौरान डॉ आशीष शुक्ला, डॉ शशि भूषण,डॉ सुनील सिंह, एनम सुशीला मौर्य, स्टाफ नर्स स्नेह लता सहित आदि स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*