जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नौगढ़ में हवन पूजन के साथ श्री राम कथा का हुआ समापन, देर रात तक लोगों ने ग्रहण किया प्रसाद

इस मौके पर मानस मर्मज्ञ योगेश्वर गिरी जी महाराज ने कहा कि श्री राम कथा   मनुष्य की सभी इच्छाओं को पूरा करती है। यह कल्पवृक्ष के समान है। राम कथा ही साक्षात श्री राम है, और जो राम हैं  वही साक्षात भगवान है।
 

श्री राम कथा के आयोजन की तारीफ

देर रात तक भंडारे में जुटे श्रद्धालु

चंदौली जिले के नौगढ़ इलाके में दुर्गा मंदिर पोखरा पर रमैया धाम के स्वामी देवेंद्रानन्द के सानिध्य में चल रही सात दिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा का बुधवार देर रात समापन  किया गया। बृहस्पतिवार को हवन के बाद आयोजकों के द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें पूरे क्षेत्र से हजारों की संख्या में बच्चे, महिलाओं के साथ भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया, वहीं देर शाम तक इस भंडारे में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के पहुंचने का सिलसिला भी जारी रहा।  

Ramkatha Ends

इस मौके पर मानस मर्मज्ञ योगेश्वर गिरी जी महाराज ने कहा कि श्री राम कथा   मनुष्य की सभी इच्छाओं को पूरा करती है। यह कल्पवृक्ष के समान है। राम कथा ही साक्षात श्री राम है, और जो राम हैं  वही साक्षात भगवान है। राम कथा भक्ति का मार्ग प्रशस्त करती है।

महाराज ने कहा कि हवन व पूजन की परिक्रमा करने से सभी प्रकार के मनोरथ पूर्ण होते हैं और क्षेत्र में कभी भी अकाल और महामारी का प्रकोप नहीं होता। रमैया धाम के स्वामी देवेंद्रानन्द महाराज ने कहा कि राम कथा चुंबक की तरह काम करती है जो मनुष्य के मन को अपनी ओर खींचती है। इसके माध्यम से हमारा मन भगवान से लग जाता है।

 इस अवसर पर प्रमुख रूप से  पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार एडवोकेट, सुनीति रामायणी, शिवनारायण जायसवाल, सांसद प्रतिनिधि रमेश उर्फ पप्पू केसरी, व्यापार मंडल अध्यक्ष सूरज केसरी, राजू पांडे, शंकर सोनी, जगनारायण सोनी, कांता जायसवाल समेत अन्य संभ्रांत नागरिक उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*