चंदौली समाचार Special : ड्राइवर गाड़ी लेकर आता है स्कूल, घर पर आराम करते हैं स्कॉर्पियो वाले मास्टरजी
कहते हैं नौगढ़ इलाके में 'अंधेर नगरी चौपट राजा टाइप में सरकारी स्कूल चला करता है। यहां पर हजारों की मोटी सैलरी पर तैनात मास्टर व हेडमास्टर नियमित स्कूल आना मुनासिब नहीं समझते हैं। एक मास्टर साहब तो स्कूल खुद नहीं आते लेकिन अपनी स्कार्पियो से ड्राइवर को भेज कर अपनी हाजिरी लगवा दिया करते हैं।
ताजा मामला नौगढ़ इलाके के प्राथमिक विद्यालय गोड़टुटवा का बताया जा रहा है। यहां दो दिन के अवकाश के बाद जब स्कूल खुला तो नियुक्त अध्यापक तो नहीं मिले, लेकिन मास्टर साहब की स्कॉर्पियो स्कूल परिसर में खड़ी मिली। चंदौली समाचार की टीम जब स्कूल के अंदर गई तो शिक्षामित्र गुलाब कोल बच्चों को पढ़ाता मिला। हैरानी तो तब हुई जब शिक्षामित्र ने बताया कि अभी कोई भी अध्यापक नहीं आया है। मास्टर जी की गाड़ी के साथ उनका ड्राइवर आया है।
14 और 15 अप्रैल की छुट्टी के बाद खुले स्कूल पर स्कॉर्पियो से आने वाले अध्यापक स्कूल नहीं पहुंचे थे, केवल हाजिरी दिखाने के लिए स्कूल पर गाड़ी और ड्राइवर को भेज दिया था। चकिया नौगढ़ मार्ग के बीच सटे रोड पर बिना छत वाले इस विद्यालय पर स्कॉर्पियो से मास्टर साहब स्कूल में पढ़ाने के लिए आते हैं।
बताया जा रहा है कि इस विद्यालय पर रमाकांत जायसवाल के अलावा सहायक अध्यापक राजीव सिंह की तैनाती है। अक्सर ऐसा होता है कि स्कॉर्पियो खड़ी होने से तहसील और जिला मुख्यालय की तरफ आने- जाने वाले अधिकारी यह समझते हैं कि मास्टरजी स्कूल के अंदर पढ़ा ही रहे होंगे, जबकि अध्यापक घर पर रहते हैं और स्कूल पर स्कॉर्पियो खड़ी मिलती है।
शिकायत के बाद पहुंचे ABSA
जैसे ही बिना अध्यापक के स्कूल संचालित होने की शिकायत मिलने पर जांच पड़ताल के लिए शनिवार को स्कूल पहुंचे एबीएसए को हेड मास्टर रमाकांत जायसवाल और सहायक अध्यापक राजीव सिंह गायब मिले। उन्होंने कहा कि यह घोर लापरवाही है। इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*