देखिए वीडियो : श्रीमद्भागवत कथा के लिए नौगढ़ में इस तरह से निकाली गयी शोभा यात्रा
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में सात दिवसीय भागवत कथा का आगाज होने से पहले सिर पर कलश रखकर महिलाओं के द्वारा शोभायात्रा निकाली गई।
दुर्गा मंदिर पोखरा पर मंगलवार से को 7 दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा
दुर्गा मंदिर पोखरा पर मंगलवार से को 7 दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ से पहले सुबह 10 बजे आचार्य गौरीश पांडेय महाराज के सानिध्य में मंगल कलश यात्रा बैंडबाजों के साथ निकाली गई।
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में सात दिवसीय भागवत कथा का आगाज होने से पहले सिर पर कलश रखकर महिलाओं के द्वारा शोभायात्रा निकाली गई।
आपको बता दें कि किला रोड के निकट शीतला मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होकर कथा स्थल पर पहुंचकर कलश यात्रा संपन्न हुई। समाजसेवी व कस्बा नौगढ़ के समाजसेवी व पूर्व ग्राम प्रधान प्रभु नारायण जायसवाल ने शोभायात्रा का फूलों से स्वागत किया।
मुख्य यजमान शिवनारायण जायसवाल व पत्नी सुनीती रामायणी तथा जायसवाल परिवार ने विधि विधान से पूजा अर्चना की। हरिद्वार से आए पंडित विकास पाठक, रविकांत मिश्रा ने पूजा कराई। कथा स्थल पर मंगल कलश एवं श्रीमद्भागवत की स्थापना की गई।
आचार्य गौरीश पांडे ने कहा कि लोक कल्याण के निमित्त कराई जाने वाली श्रीमद् भागवत कथा बड़ी कल्याणकारी कथा होती है। इस अवसर पर द्वारिका नाथ जायसवाल, शंकर सोनी, कांता प्रसाद, धर्मेंद्र जायसवाल, प्रदीप जायसवाल, मनीष जायसवाल, हिमांशु कुमार, नीता देवी, गुड़िया, पिंकी आदि मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*