ननिहाल आए दो बच्चियों की डायरिया से मौत, मां-बेटी की हालत गंभीर
नौगढ़ थाना क्षेत्र के रिठीया गांव में दलित बस्ती के लोगों में दहशत
रक्षाबंधन पर बच्चियों के साथ मायके आई थी सविता
चंदौली जिले के नौगढ़ इलाके में तल्ख मौसम में जरा सी लापरवाही बच्चों की जान पर भारी पड़ रही है। नौगढ़ क्षेत्र में संक्रामक रोगों ने दस्तक दे दी है। सीएचसी में इलाज कराने के बाद दवा खाते ही उल्टी दस्त होने के बाद डायरिया से पीड़ित मासूम बालिका की सांसे थम गई और उसने दम तोड़ दिया। बताया जाता है कि रिठिया गांव में सविता देवी अपने बच्चों को लेकर रक्षाबंधन पर भाईयों को राखी बांधने के लिए अपने मायके आई थी।
बीते शुक्रवार की रात अचानक सविता के साथ ही तीनों बेटियां आंचल, तनु, अंजलि को उल्टी-दस्त शुरू हो गई। देखते ही देखते सभी की हालत नाजुक हो गई। रात में इलाज के दौरान तनू 6 साल की मौत हो गई। घरवालों ने अंतिम संस्कार कर दिया। मंगलवार को अंजलि की हालत नाजुक होने पर नाना दशरथ उसे सीएचसी नौगढ़ दिखाने ले आए। अस्पताल में दवा लेने के बाद घर आए और उसे दवा की खुराक दी, कुछ देर बाद अंजलि को उल्टी दस्त होना शुरू हो गया और देखते- देखते उसकी सांसे थम गई। घर वाले जब तक अस्पताल ले जाते उसने दम तोड़ दिया। दो बच्चियों की मौत से पूरा परिवार सदमे में है। घर वालों का रो- रो कर बुरा हाल हो गया है।
मामा विग्गन ने बताया कि चार दिन पूर्व रात में सभी की हालत गंभीर हो गई थी। जिससे छोटी भांजी 6 साल की मौत हो गई। जबकि अंजली का मंगलवार को दोपहर में मौत हो गई। एक ही परिवार से दो बच्चियों की मौत होने की खबर मिलते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। सीएचसी अधीक्षक डॉ अवधेश पटेल, डॉ सहित अन्य डॉक्टरों की टीम गांव पहुंची। दलित बस्ती के घरों में पहुंचकर लोगों की सेहत जांची गई। गांव के सभी लोग स्वस्थ मिले। हालांकि घटना के बाद गांव के लोग गमगीन हैं। परिवार के लोगों ने शव का पीएम कराने से इंकार कर दिया।
शाम को सभी ने खाई थी खिचड़ी
रिठीया गांव में डायरिया की चपेट में आकर जान गंवाने वाले बच्चों ने रात में अपनी मां, मामा व ननिहाल के अन्य लोगों के साथ खिचड़ी खाई थी। खिचड़ी खाने के कुछ देर बाद ही सभी की हालत खराब हो गई। खासकर मां और उसके बच्चों की ही हालत खराब हुई। ननिहाल के अन्य लोग स्वस्थ हैं।
सीएचसी अधीक्षक डॉ अवधेश पटेल का कहना है कि बच्चे पंजाब से आए थे। रिठिया गांव में डायरिया से दो बच्चियों की मौत हुई है। सूचना पर टीम भेजी गई। गांव के सभी लोग स्वस्थ हैं। सिर्फ पंजाब से आई मां और उसके बच्चियों की हालत खराब मिली।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*