जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

ट्रांसफार्मर बदलने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

चंदौली जिले के नौगढ़ विकास खंड के चिकनी पढ़ौती गांव के ग्रामीणों ने रविवार को ट्रांसफार्मर बदलने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। 

 

ट्रांसफार्मर बदलने की मांग

ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
 

चंदौली जिले के नौगढ़ विकास खंड के चिकनी पढ़ौती गांव के ग्रामीणों ने रविवार को ट्रांसफार्मर बदलने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। 


ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि एक पखवारे से ट्रांसफार्मर जला है, लेकिन समस्या पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ग्रामीणों ने कई बार सक्षम अधिकारियों से शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। ट्रांसफार्मर नहीं बदलने से गांव के लोग अंधेरे में रात गुजारने को विवश हैं। बिजली नहीं रहने से पानी की समस्या से भी दो चार होना पड़ रहा है। 


ग्रामीणों ने कहा कि ऑनलाइन शिकायत दर्ज होने के 24 से 72 घंटों में जले हुए ट्रांसफार्मर बदल दिए जाते हैं, लेकिन ग्रामीणों की शिकायत का अधिकारी संज्ञान ही नहीं ले रहे हैं। चेतावनी दी कि ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया तो तहसील मुख्यालय और विद्युत सब स्टेशन का घेराव करेंगे। 

इस दौरान प्रदर्शन करने वालों में अमित जायसवाल, राम सिंह, रामचंद्र ,सोमारू, रामबली, लालबरत,अरविद ,रविदर ,विदेशी, अमरेश आदि ग्रामीण शामिल थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*