नौगढ़ में युवाओं में दिखा जोश, कई लोग नाम कटने से हुए खफा
नक्सल इलाके में प्रत्येक मतदान केंद्रों पर पैरामिलिट्री फोर्स तैनात है। युवाओं ने बढ़-चढ़कर मतदान किया है। अब देखना होगा कि जनता ने किसे अपना आशीर्वाद दिया है।
नौगढ़ में युवाओं में दिखा जोश
कई लोग नाम कटने से हुए खफा
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में अभी मतदान जारी है। सुबह जिस तेजी से लोग घरों से निकले, वह धीमा नजर आने लगा है। इस बार युवा मतदाता काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं लेकिन वहीं कई पुराने मतदाताओं के नाम पर जाने से वह खास नाराज दिखे, उन्हें बूथ वापस लौटना पड़ा।
चकरघटृटा थाना क्षेत्र के बरबसपुर गांव के पीर मोहम्मद, आफताब अंसारी, इमरान अंसारी पीयूष दुबे समेत कई लोग प्रथम बार मतदान किए। पोलिंग पर जाकर मतदान करने और अपने मत का बटन दबाकर वह खुश नजर आए।
युवा मतदाताओं ने चंदौली समाचार को बताया कि उन्होंने विकास के मुद्दे को वोट किया है। नक्सल इलाके में प्रत्येक मतदान केंद्रों पर पैरामिलिट्री फोर्स तैनात है। युवाओं ने बढ़-चढ़कर मतदान किया है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*