ABSA व प्रधान संजय यादव ने खेलकूद प्रतियोगिता का किया उद्घाटन
एबीएसए ने किया खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन
आयोजकों ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित
नन्हे-मुन्ने खिलाड़ियों को उनके गले में पहनाया मेडल
चंदौली जिले के नौगढ़ में बजरडीहा में संकुल बरवाडीह के द्वारा आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन एबीएसए ने किया। इसके साथ ही आयोजकों ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । इस दौरान अव्वल आए नन्हे-मुन्ने खिलाड़ियों को उनके गले में मेडल पहनाया गया । ग्राम प्रधान संजय यादव की ओर से विद्यालयों से आए छात्राओं को सह भोज में शामिल भी किया।
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में शंकुल बरवाडीह के कम्पोजिट विद्यालय बजरडीहा के परिसर में कई स्कूलों के प्राइमरी व जूनियर स्तर के बालक और बालिकाओं का दौड़, खो- खो खेल, कबड्डी व अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया गया। उद्घाटन संयुक्त रुप से मुख्य अतिथि एबीएसए नौगढ़ अवधेश नारायण सिंह और ग्राम प्रधान संजय यादव ने मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित करके किया।
आपको बता दें कि प्राथमिक विद्यालयों के न्याय पंचायत स्तरीय प्रतियोगिता के प्राथमिक विद्यालय स्तर के बालक वर्ग के 50 मीटर की दौड़ में अंकित प्राथमिक विद्यालय परसिया ने प्रथम, राकेश प्राथमिक विद्यालय बजरडीहा ने द्वितीय तथा रवि किशन पड़हवा ने तीसरा स्थान हासिल किया।
बालिका वर्ग की 50 दौड़ में प्राथमिक विद्यालय बरवाडीह की अंशिका प्रथम, गंगापुर से संध्या ने द्वितीय तथा प्रियंका ने तीसरा स्थान हासिल किया। बालिका वर्ग की 100 मीटर की दौड़ में परसहवा की चंचल कुमारी प्रथम, बरवाडीह की अंशिका ने द्वितीय और टिकुरिया की प्रियंका ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कबड्डी प्रतियोगिता में बजरडीहा ने विजयश्री हासिल किया, जबकि उप विजेता बरवाडीह की टीम रही। कार्यक्रम का संचालन शिक्षामित्र शम्भुनाथ ने किया।
इस खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान आयोजकों ने मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी और ग्राम प्रधान को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। अतिथियों ने अव्वल आए छात्रों को भी सम्मानित किया।
खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान प्रमुख रूप से ए आर पी जय प्रकाश सिंह यादव, माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष जितेंद्र यादव, विवेकानंद दुबे, सर्वेश नंदन, चंदन सिंह, नवीन सिंह, विजय यादव, अभिषेक कुमार, जयप्रकाश पटेल, बृजेश चौहान, विनय खरवार, रोहित गुप्ता, परमानंद, दिलीप के अलावा कई विद्यालयों के प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापक छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*