जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

एबीएसए ने कस्तूरबा का किया निरीक्षण, वार्डन को दी हिदायत

एबीएसए ने  विद्यालय की साफ  सफाई व्यवस्था व रसोईघर में बन रहे खाने की गुणवत्ता को भी परखा। इसके बाद छात्राओं के आवासों की व्यवस्था को भी देखा। उन्हें हॉल की कुछ खिड़कियों के दरवाजे खराब मिले, जिसे बदलवाने के आदेश दिए।
 

 पार्ट टाइम टीचर मिला अनुपस्थित

लापरवाही देख पकड़ा दिया नोटिस

बालिकाओं की पढ़ाई से संतुष्ट दिखे एबीएसए नागेंद्र सरोज

चंदौली जिले के नौगढ़ इलाके में शैक्षिक गुणवत्ता सुधारने और कक्षाओं में उपस्थिति बढ़ाने के लिए एबीएसए ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय (वनगांव) मझगांई का औचक निरीक्षण किया है। उन्होंने विद्यालय की व्यवस्थाओं को परखा। हालांकि उन्हें सब कुछ ठीक ठाक मिला। यहां नामांकित 100 बालिकाओं के सापेक्ष 87 बालिका उपस्थित मिलीं। एक पार्ट टाइम टीचर  के अनुपस्थित मिलने पर  नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। उन्होंने वार्डन को छात्राओं की उपस्थिति कम होने पर हिदायत भी दी।

बताया जा रहा है कि ब्लाक के एबीएसए नागेंद्र सरोज ने बृहस्पतिवार की सुबह कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय वनगांव का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने उपस्थिति पंजिका देखी। वार्डन इंदू सिंह,  शिक्षिका रीता देवी, पूजा सिंह,  बबीता कुमारी, जावेद व अन्य कर्मचारी, रसोइया उपस्थित मिली। यहां तैनात एक पार्ट टाइम टीचर चंदन सिंह बिना स्वीकृत अवकाश के गायब मिले।

एबीएसए ने  विद्यालय की साफ  सफाई व्यवस्था व रसोईघर में बन रहे खाने की गुणवत्ता को भी परखा। इसके बाद छात्राओं के आवासों की व्यवस्था को भी देखा। उन्हें हॉल की कुछ खिड़कियों के दरवाजे खराब मिले, जिसे बदलवाने के आदेश दिए। इसके अलावा विद्यालय में पेयजल, भवन व्यवस्था, के साथ कंप्यूटर लैब, पुस्तकालय, मनोरंजन के लिए रखा टीवी सेट, पढ़ने के लिए उपलब्ध सोलर लाइट आदि सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त मिलीं।

बताया जा रहा है कि इस दौरान एबीएसए ने छात्राओं से पढ़ाई की गुणवत्ता को परखने के लिए कुछ कठिन सवाल भी पूछे, जिसका छात्राओं ने संतोषजनक जवाब दिया, जिससे एबीएसए नागेंद्र सरोज संतुष्ट दिखे ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*