जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नौगढ में बाइक स्लिप होने से हुआ एक्सीडेंट, बबुंदर का टूटा हाथ, गीता हुई जख्मी

 

चंदौली जिले के नौगढ़ में ससुराल से पत्नी और अपने साले को बैठाकर बाइक से घर लौट रहे दंपत्ति का बारिश में सड़क पर गिरी मिट्टी पर बाइक फिसलने से गंभीर रूप से चोटिल हो गए। हादसे के तुरंत बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ लाया गया। जहां मरहम पट्टी के बाद डॉक्टरों ने रेफर कर दिया है। हादसा रविवार को दोपहर बाद 4 बजे चकरघट्टा थाना क्षेत्र के कुबराडीह गांव के तिराहे के पास हुआ है। 


आपको बता दें कि नौगढ़ थाना क्षेत्र के भगेलपुर निवासी बुल्लू  पत्नी गीता को बाइक से अपनी ससुराल ओइनी लेकर गया था। रविवार को सुबह अपने साले बबुंदर (35) को भी पत्नी के साथ बैठाकर बाइक से घर आ रहा था। चकरघट्टा थाना क्षेत्र के कुबराडीह तिराहे से पहले पुलिया के पास पहुंचा ही था कि अचानक सामने से आ रही गाय के झुंढो से अपने को बचाने के चक्कर में बुल्लू ने बैलेंस खो दिया और बारिश में सड़क की मिट्टी पर बाइक स्लिप कर गई, अचानक उसे ब्रेक लगाना पड़ा बाइक फिसल गई।


 बाइक असंतुलित होकर गड्ढे में जा गिरी। एक्सीडेंट में पत्नी गीता (35) के चेहरे और हाथ में चोट लग गई है। जबकि साले बबुंदर (35) का हाथ फैक्चर हो गया। चीख पुकार सुनकर पहुंचे आसपास के लोगों ने उसे तत्काल सीएचसी  नौगढ़ पहुंचाया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*