नौगढ़ में लाल सलाम वाले पोस्टर को हल्के में नहीं ले रही पुलिस, खोज रही सुराक
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ के जंगलों में लाल सलाम का पोस्टर चिपकाए जाने की घटना ने सुरक्षाबलों के कान खड़े कर दिए हैं। खुफिया विभाग ने कई पहलुओं पर जांच करने के बाद अब वन भूमि कब्जा करने वालों की गतिविधियों पर निगरानी करना शुरू किया है।
पोस्टर चस्पा होने की घटना का संज्ञान लेते हुए एसपी चंदौली हेमंत कुटियाल के निर्देश पर शनिवार को सीओ नक्सल नीरज सिंह के साथ थाने की पुलिस ने भी सक्रिय होकर पोस्टर चिपकाने वालों की तलाश शुरू कर दिया है। उधर सीआरपीएफ 148 बटालियन के कमांडेंट राजीव कुमार चौधरी के निर्देश पर सुरक्षा बल के जवानों ने तड़के सुबह कांबिंग अभियान शुरू करते हुए नौगढ़ धनकुंवारी मार्ग पर पोस्टर चिपकाने के बारे में राहगीरों और दुपहिया से आने -जाने वाले लोगों को रोक करके पूछताछ किया गया।
कमांडेंट के द्वारा नक्सल प्रभावित सोनभद्र, मिर्जापुर चंदौली जिलों में अलर्ट जारी करने के साथ ही कांबिंग करने का निर्देश जारी किया गया है। सीआरपीएफ 148 बटालियन डी कंपनी पोस्ट नौगढ़ के कमांडर इंस्पेक्टर जमील अहमद के नेतृत्व में पुलिस और सुरक्षा बल के जवानों के द्वारा चिपकाए गए पोस्टर की तलाश की गई।
राहगीरों तथा दुपहिया सवार लोगों से इस बारे में पूछताछ किया गया । कई स्थानों पर पोस्टर को फाड़ दिया गया है। अभियान के दौरान इंस्पेक्टर बीके सिंह, हवलदार राम शरीक समेत सुरक्षा बल के जवान मौजूद रहे। दिवाली पर जंगल के अंदर (लाल सलाम) के पोस्टर चस्पा करके वन विभाग को धमकाने की घटना के बाद एक बार फिर क्षेत्र के युवाओं को आंदोलन के लिए उकसाया जा रहा है। जिसे लेकर काफी चर्चा है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*