ADG असीम अरूण ने किया नौगढ़ इलाके के थाने का निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में आए एडीजी असीम अरुण ने शनिवार को नौगढ़ थाना, सीआरपीएफ चंद्रप्रभा तथा चौकी चंद्रप्रभा का निरीक्षण किया तथा मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस संबंध में बताया गया कि शासन के निर्देश पर प्रत्येक जिलों में एडीजी स्तर के अधिकारियों की नियुक्ति हुई है, जिसमें पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी असीम अरुण को चंदौली जिले का प्रभारी बनाया गया है, जिसके तहत उन्होंने थाने, चौकी का निरीक्षण किया और जरूरी निर्देश को जारी किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि मास्क या गमछे से मुंह को बांधे व्यक्ति को पुलिस के लोग परेशान ना करें। वहीं जो व्यक्ति बगैर मास्क के या फिर बगैर जरूरी काम के बाहर घूमता हुआ मिले तो उसके ऊपर सख्त कार्रवाई की जाए।
निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन नीरज सिंह, क्षेत्राधिकारी जगत राम कनौजिया, थाना प्रभारी राम उजागीर तथा सीआरपीएफ के अधिकारी एवं जवान मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*