नौगढ़ में एसडीएम के विरोध में वकीलों ने लगाया नारा
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में उपजिलाधिकारी डॉ अतुल गुप्ता के न्यायालय में नए वाद दर्ज न किए जाने पर नाराज अधिवक्ता एक बार फिर आंदोलित हुए हैं। अधिवक्ताओ ने तहसील के समक्ष नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन करते हुए न्यायिक कार्य से विरत रहने का फैसला लिया है ।
बताते चले कि बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जिलाजीत सिंह यादव के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने मंगलवार को तहसील में जोरदार प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर में एसडीएम कार्यालय के सामने नारेबाजी किया। अधिवक्ताओं का कहना है कि अधिकारियों का रवैया न तो आमजनता के प्रति ठीक है और न ही अधिवक्ताओं के साथ। अधिवक्ताओं की टीम ने कई बार वार्ता कर माहौल ठीक बनाने की कोशिश किया लेकिन रवैया पहले की तरह ही है।
प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से विजय बहादुर सिंह यादव, कृष्णानंद मौर्य , हेमंत मौर्य, कमला सिंह, विनोद कुमार, कैलाश , रामचंदर, बाबूलाल, बबुंदर, अजीत, अखिलेश, अंगद, रणजीत सहित बार एसोसिएशन से जुड़े सभी अधिवक्ता मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*