नौगढ़ के गढ़वा में सड़क की मरम्मत न होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में तहसील नौगढ़ के गढ़वा गांव में प्रशासन के खिलाफ काफी गुस्सा है। सीएम योगी ने भले ही सड़कों को गड्ढ़ामुक्त करने का निर्देश दिया है। लेकिन सोनभद्र चंदौली के सरहद पर बसा नौगढ़ के गढ़वा- सत्यनारायण पुर -मार्ग के गड्ढ़ों को भरा नहीं जा सका। जिसके कारण नाराज ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सड़क पर प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंचे नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान रामनरेश उर्फ बच्चा यादव ने लोगों को समझाकर प्रदर्शन को समाप्त कराया।
आपको बता दें कि नौगढ़ के गढ़वा- सत्यनारायणपुर से पचकेडिंया तक जाने वाले संपर्क मार्ग की दुर्दशा को लेकर मंगलवार को ग्रामीणों ने सड़क पर प्रदर्शन किया। आरोप है कि वर्ष 2005 में गढ़वा से लछिमनपुर तक तीन किमी सड़क का निर्माण पीडब्ल्यूडी ने कराया था। इस मार्ग से गढ़वा के अलावा देवदत्तपुर, पचकेड़िया, सत्यनारायणपुर, बरवाडीह, लक्षिमनपुर, परसहवा सहित दर्जनों गांव के लोगों का आवागमन होता है। इसी मार्ग से होकर तहसील, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, राजकीय महाविद्यालय नौगढ़ तथा सोनभद्र मिर्जापुर आदि जगहों पर लोग आते और जाते हैं।
16 साल पूर्व बने इस मार्ग की तब से मरम्मत नहीं कराई गई। जिसके कारण मार्ग काफी जर्जर हो चुका है। सड़क की गिट्टी इधर उधर बिखरी है। जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे बन गए। बरसात के मौसम में इन गड्ढ़ों में पानी भर जाता है जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी होती है। आए दिन लोग गिरकर घायल होते रहते हैं।
गांव के अनिल यदुवंशी, श्री कांत शुक्ला आदि का कहना है कि सड़क की मरम्मत न होने के कारण सड़क पर केवल गिट्टी ही दिखाई दे रही है। जिससे आए दिन लोग चोटिल हो रहे हैं। लोगों के प्रदर्शन की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान रामनरेश बच्चा यादव ने लोगों को समझाकर प्रदर्शन को समाप्त कराया।
इस मौके पर अनंत, संतोष दुबे, मोहन खरवार, रामप्रकाश, अंशु सिंह, रवि प्रकाश शुक्ला, गुलाब बियार, राजेश मौर्या, दशरथ दुबे, रविंदर यादव आदि उपस्थित थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*