जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नौगढ़ के सेवा सदन बालिका इंटर कालेज मझगांई का वार्षिक समारोह, बच्चों के शानदार कार्यक्रम

कार्यक्रम को  संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि काशी प्रांत के धर्मगुरु डॉ यूजिन जोसफ ने कहा कि बच्चों को शिक्षा के साथ बच्चों को संस्कारित भी किया जाए, जिससे आगे चलकर वे राष्ट्र को मजबूत करें।
 

काशी प्रांत के धर्मगुरु डॉ यूजिन जोसफ ने किया शुभारंभ

कव्वाली के साथ छात्राओं ने किया मिक्स नृत्य

शिक्षा के साथ बच्चों को संस्कारित करने पर जोर

शिक्षा सचिव थॉमस भी पहुंचे स्कूल  

चंदौली जिले के नौगढ़ क्षेत्र के सेवा सदन बालिका इंटर कॉलेज मझगांई के वार्षिकोत्सव में सोमवार को बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब धमाल मचाया। नन्हे मुन्ने बच्चों की प्रस्तुति देख  सभी परिजन व अतिथि मंत्र मुक्त हो गए।‌ इस दौरान वसुधैव कुटुंबकम सहित मिक्स नृत्य में विभिन्न देशों के नृत्यों की झलक दिखाई दी।

कार्यक्रम को  संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि काशी प्रांत के धर्मगुरु डॉ यूजिन जोसफ ने कहा कि बच्चों को शिक्षा के साथ बच्चों को संस्कारित भी किया जाए, जिससे आगे चलकर वे राष्ट्र को मजबूत करें। स्कूल के वार्षिकोत्सव का  शुभारंभ अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित करने के बाद प्रार्थना नृत्य से हुआ।

annual function

इस अवसर पर कश्मीरी नृत्य, मिक्स नृत्य, मूक बधिर नाटक, कव्वाली के साथ जिमनास्टिक प्रस्तुत कर विद्यालय के छात्र- छात्राओं ने  अतिथियों का मनोरंजन किया। मुख्य अतिथि एसडीएम आलोक कुमार ने छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि विद्यालय के बच्चों ने जो कार्यक्रम प्रस्तुत किए हैं, उनमें संस्कारित शिक्षा की पृष्ठभूमि झलकती है। उन्होंने कहा कि बच्चों ने राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत कविताएं सुनाकर देश प्रेम का संदेश दिया।

annual function

इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्य सिस्टर क्रेसेन किरकी ने प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस मौके पर शिक्षा सचिव थॉमस के अलावा ग्राम प्रधान संतोष कुमार, चंद्रकांता शिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य नंदलाल यादव, लक्ष्मीकांत विश्वकर्मा, राजू पांडे, विनोद यादव समेत शिक्षक व अभिभावक मौजूद थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*