भरदुआ गांव के अशोक पाल को लगा था करंट, इलाज के दौरान हो गई मौत
भरदुआ गांव में हुआ हादसा
प्लग लगाते समय करंट की चपेट में आया 40 वर्षीय अशोक पाल
इलाज के दौरान हो गई मौत
चंदौली जिले के नौगढ़ थाना क्षेत्र के स्थानीय थाना के विशेषरपुर पंचायत के राजस्व गांव भरदुआ गांव में सोमवार को बोर्ड में प्लग लगाने के दौरान करंट की चपेट में आने से अशोक पाल (40) वर्षीय की मौत हो गई।
आपको बता दें कि गांव निवासी अशोक पाल खेती करता था। सोमवार की सुबह पंखा न चलने पर वह बोर्ड में प्लग लगाने लगा। इसी बीच वह करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। परिजनों ने उसे तार से अलग किया और अचेतावस्था में स्थानीय निजी चिकित्सक के यहां ले गए। यहां चिकित्सक ने उसकी हालत गंभीर देख वाराणसी रेफर कर दिया। परिवार वाले अशोक पाल को वाराणसी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान दोपहर में अशोक की मौत हो गई।
अचानक हुई इस घटना के कारण माता मनगीरा, पत्नी विद्यावती, बेटा चंद्रभान और पुत्री चांदनी आदि का रो-रो कर हाल बेहाल हो गया। बाद में परिवार वालों ने पुलिस को सूचित किए बिना शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
अशोक की मौत की खबर पाकर भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता उनके घर पहुंचे और परिवार वालों को ढाढस बंधाया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*