जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नौगढ़ के जंगलों में एएसपी ने चलाया सर्च ऑपरेशन

 

चंदौली जिले के सर्किल नौगढ़ मे  एएसपी नक्सल अनिल कुमार के नेतृत्व में पुलिस और पीएसी बल के जवानों ने देर  सायं काल तक इलाके के गांव में सर्च ऑपरेशन चलाया।


नौगढ़ थाना क्षेत्र के अमृतपुर, देवखत और कर्माबांध की बस्तियों के  बीच जंगलों में सर्च ऑपरेशन चलाते हुएं सघन कांबिंग किया गया । इस दौरान लोगों को कॉविड वैक्सीन लगाने तथा उपद्रव करने वालों की सूचना देने को भी कहा गया।इलाके में नक्सल गतिविधियों की जानकारी लेने हेतु  एएसपी ने पुलिस और पीएसी के जवानों के साथ  जंगलों का कोना-कोना छान मारा, जवानों ने अड़ारो, गुफाओं , प्राकृतिक जल स्त्रोतों के अंदर छापेमारी करते हुए सर्च ऑपरेशन चलाया। 

Asp combing
अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार  ने कोइलरवा के जंगल में विचरण कर रहे तेंदुआ से जंगलों में सतर्क होकर जाने को कहा। उन्होंने  किसी अनजान चेहरे तथा  शिकारियों  की जानकारी होने पर सरकारी नंबरों पर जानकारी देने को भी कहा।

 थाना प्रभारी नौगढ़ राजकुमार यादव  ने गांव के लोगों को  जागरूक करते हुए कहा कि नक्सली संचरण को रोकने में पुलिस की मदद करें। कांबिंग अभियान के दौरान प्रभारी के अलावा चौकी इंचार्ज अमदहां राधा कृष्ण यादव तथा औरवाटाडं इंचार्ज अलख नारायण सिंह समेत पुलिस और पीएसी  के जवान मौजूद थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*