चंदौली जिले के सर्किल नौगढ़ मे एएसपी नक्सल अनिल कुमार के नेतृत्व में पुलिस और पीएसी बल के जवानों ने देर सायं काल तक इलाके के गांव में सर्च ऑपरेशन चलाया।
नौगढ़ थाना क्षेत्र के अमृतपुर, देवखत और कर्माबांध की बस्तियों के बीच जंगलों में सर्च ऑपरेशन चलाते हुएं सघन कांबिंग किया गया । इस दौरान लोगों को कॉविड वैक्सीन लगाने तथा उपद्रव करने वालों की सूचना देने को भी कहा गया।इलाके में नक्सल गतिविधियों की जानकारी लेने हेतु एएसपी ने पुलिस और पीएसी के जवानों के साथ जंगलों का कोना-कोना छान मारा, जवानों ने अड़ारो, गुफाओं , प्राकृतिक जल स्त्रोतों के अंदर छापेमारी करते हुए सर्च ऑपरेशन चलाया।
अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने कोइलरवा के जंगल में विचरण कर रहे तेंदुआ से जंगलों में सतर्क होकर जाने को कहा। उन्होंने किसी अनजान चेहरे तथा शिकारियों की जानकारी होने पर सरकारी नंबरों पर जानकारी देने को भी कहा।
थाना प्रभारी नौगढ़ राजकुमार यादव ने गांव के लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि नक्सली संचरण को रोकने में पुलिस की मदद करें। कांबिंग अभियान के दौरान प्रभारी के अलावा चौकी इंचार्ज अमदहां राधा कृष्ण यादव तथा औरवाटाडं इंचार्ज अलख नारायण सिंह समेत पुलिस और पीएसी के जवान मौजूद थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*