नौगढ़ में जारी है पुलिस की अलर्टनेस, एएसपी नक्सल ने भी जंगलों में की कांबिंग
चंदौली जिले जिले की सीमा से सटे बिहार में पिछले दिनों एरिया कमांडर के पकड़े जाने के बाद पुलिस अलर्ट है। पुलिस व पीएसी के जवान लगातार नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में कांबिंग कर रहे हैं। रविवार को एएसपी नक्सल अनिल कुमार के नेतृत्व में नौगढ़ थाना पुलिस ने पीएसी जवानों के साथ जंगलो में सघन कांबिंग किया। पुलिस पीएसी बल के जवानों ने कई गांवों और जंगली इलाकों में कांबिंग करके नक्सल गतिविधियों के बारे में जानकारी ली।
एएसपी अनिल कुमार के नेतृत्व में प्रभारी थानाध्यक्ष नौगढ़ लक्ष्मण सिंह पुलिस और पीएसी के जवानों ने बिहार बार्डर से सटे नौनवट, देवरी कला, औरवाटाड़ के गांवों तथा देवरी, सपहर के जंगल में सघन कांबिंग किया।
प्रभारी थानाध्यक्ष नौगढ़ लक्ष्मण सिंह ने गांव के लोगों से रूबरू होकर कहा कि भयमुक्त होकर रहें। अगर किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत हो तो तत्काल थाने पर सूचना दें। उन्होंने कहा कि गांव में किसी भी अपरिचित व्यक्ति को शरण न दें। किसी के बहकावे में न आयें। अगर कोई किसी भी प्रकार का प्रलोभन देता है तो सूचना दें।
कांबिंग अभियान के दौरान चौकी इंचार्ज औरवाटाड़ अलख नारायण सिंह के अलावा पुलिस और पीएसी के जवान मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*