नौगढ़ में छुट्टा पशुओं का आतंक जारी, रामबाबू को जंगली बैल ने उठाकर पटका
नौगढ़ थाना क्षेत्र में कोठी गांव की है घटना
घायल रामबाबू को जिला हॉस्पिटल रेफर किया
सीने और पेट में गंभीर चोटें लगने का अंदेशा
चंदौली जिले के नौगढ़ इलाके में एक ओर जहां निराश्रित गोवंश जहां फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर लोगों पर भी हमला कर रहे हैं। नौगढ़ थाना क्षेत्र के कोठी घाट स्थित बस्ती में शुक्रवार को दोपहर में घर से बाहर पशुओं को पानी पिला रहे युवक पर जंगली बैल ने हमला कर दिया। चिकित्सकों ने हालत काफी गंभीर होने पर जिला हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया है।
नौगढ़ थाना क्षेत्र के चंद्रकांता वन विश्राम गृह के समीप से निकली कर्मनाशा नदी के उस पार बाघी पंचायत के कोठी घाट बस्ती में रामबाबू (22) पुत्र जवाहिर घर के बाहर पशुओं को बाल्टी से पानी पिला रहा था, इस बीच जंगल से एक बैल भागता आया और राम बाबू को उठाकर पटकने लगा। युवक चीखता- चिल्लाता रहा। जून की तपती दुपहरी में लोग अपने घरों में थे, जब तक लोग समझ पाते कि युवक अचेत हो चुका था।
बैल उसे अपने सींगों से उठा- उठा कर पटक रहा था। कुछ देर बाद चीख-पुकार सुनकर बस्ती के लोग दौड़े हुए आए और बैल को लाठी डंडे से मार कर जंगल में भगा दिया। बस्ती के लोगों ने घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ में भर्ती कराया, जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया। अस्पताल में मौजूद डॉ गंगाराम भारती ने बताया कि युवक के सीने और पेट में गंभीर चोटें लगी हैं, जिसके लिए उचित जांच पड़ताल करके उपचार की जरूरत होगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*