नौगढ़ में बार एसोसिएशन का चुनाव अब 5 को: विजय बहादुर
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में तहसील बार एसोसिएशन का चुनाव रद्द होने के बाद पुनः बिगुल बज गया है। चुनाव अधिकारी विजय बहादुर सिंह यादव ने चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करते हुए बताया कि 05 फरवरी को चुनाव कराने के बाद मतगणना की जाएगी। इसको लेकर अधिवक्ता गुटों में हलचल तेज हो गई है।
आपको बता दें कि नौगढ़ में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद को लेकर काफी गहमागहमी है। तहसील के दो अधिवक्ता विनोद यादव और रामचंद्र आमने सामने हैं। मुख्य चुनाव अधिकारी अधिवक्ता विजय बहादुर सिंह यादव ने तहसील बार एसोसिएशन के वर्ष 2021-22 के लिए कार्यकारिणी के चुनाव का कार्यक्रम घोषित किया है।
5 फरवरी शुक्रवार को सुबह 10 बजे से 3 बजे तक मतदान होगा और उसी दिन सायंकाल 3:30 बजे से मतगणना होगी।
बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष पद के लिए रवि शंकर भारती, महामंत्री कैलाश सिंह, संयुक्त मंत्री अखिलेश कुमार, कोषाध्यक्ष पद के लिए अंगद निर्विरोध बनाए जा चुके हैं। नामांकन के बाद कोई अन्य अधिवक्ता इन के विरोध में पर्चा दाखिल नहीं किया। इसके अलावा कार्यकारिणी में प्रमुख रूप से विजेंद्र केसरी, हेमंत मौर्य, बाबूलाल शर्मा , दिनेश, सत्यानंद तिवारी शामिल किए गए हैंं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*