श्रम विभाग के 40 योजनाओं के बारे में BDO ने महिलाओं को दी जानकारी
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में विकास खंड के सभागार में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु श्रम विभाग के द्वारा मिशन शक्ति अभियान के तहत कैंप, कार्यशाला का आयोजन किया ।
मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी सुदामा यादव ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को बताया कि श्रम विभाग की योजनाओं से महिलाएं स्वावलंबी आत्मनिर्भर बन रही हैं। उन्होंने समान पारिश्रमिक अधिनियम, मातृत्व हितलाभ अधिनियम, कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न अधिनियम तथा उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के तहत संचालित योजनाओं पर भी प्रकाश डाला।
इस मौके पर श्रम प्रवर्तन अधिकारी एसएन सिंह ने कहा कि श्रम विभाग में वेल्डिंग बढ़ई, राजमिस्त्री के अलावा 40 प्रकार के कार्य करने वाले मजदूरों का पंजीकरण कराया जाता है। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से श्रम विभाग में अपना पंजीकरण करा कर अपने जीवन स्तर को ऊंचा उठाने का आह्वान किया। इस दौरान विभाग के सुभाष चंद्र के द्वारा 150 व्यक्तियों का पंजीकरण किया गया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*