जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नौगढ़ इलाके के कई गांव में आज भी बांटे गए कंबल

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के नौगढ़ इलाके में पड़ रही कड़ाके की पड़ रही ठंड गलन व शीतलहर में तहसील प्रसासन गरीबों के द्वार पहुंच कर उन्हें गरम कंबल का वितरण किया। इस बारे में बताया जाता है कि क्षेत्र में प्रशासनिक व एन जी ओ तथा समाजसेवियों द्वारा अनेक बार गरम कंबल ऊनी वस्त्रों का वितरण
 
नौगढ़ इलाके के कई गांव में आज भी बांटे गए कंबल

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के नौगढ़ इलाके में पड़ रही कड़ाके की पड़ रही ठंड गलन व शीतलहर में तहसील प्रसासन गरीबों के द्वार पहुंच कर उन्हें गरम कंबल का वितरण किया।

इस बारे में बताया जाता है कि क्षेत्र में प्रशासनिक व एन जी ओ तथा समाजसेवियों द्वारा अनेक बार गरम कंबल ऊनी वस्त्रों का वितरण तो किया जाता है। लेकिन बिहार राज्य की सरहद पर आसीन क्षेत्र के गांवों में इस तरह का आयोजन एकदम नाकाफी ही हो पाता रहा। दूरस्थ ईलाके में जंगलों पहाड़ों में बसे गांवों बस्तियों के रहनुमाओं को लाभान्वित किए जाने की पहल से सक्षम लोग हाथ खींच लेते थे और आयोजन निकटवर्ती गांवों कस्बा बाजार में करके अपनी सामाजिक जिम्मेदारी पूर्ण मान लेते रहे।

क्षेत्र में कायम गरीबी से काफी द्रवित होकर के तहसीलदार आनंद कुमार कन्नौजिया व पुलिस उपाधीक्षक आपरेशन जगत राम कन्नौजिया ने शुक्रवार को क्षेत्र के जमसोत, शाहपुर, पथरौर इत्यादि गांवों में पहुंच कर गरीबों, निराश्रितों व असहायों के आशियानों में जा कर के उन्हें गरम कंबल मुहैया कराया।

जिससे लाभान्वित हुए लोगों के चेहरों पर रौनक आ गयी। बृद्ध निशक्त असहाय जनों ने तहसील प्रशासन को अपने दर पर खड़ा पाकर काफी प्रफुल्लित सा हो गये और बस यही राग अलापते रहे कि जीवन में पहली बार सुखद अहसास हो रहा है कि अधिकारी द्वय के हाथों ठण्ड से बचाव करने के लिए कंबल मिला है।

वहीं गुरू एजूकेशनल वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में क्षेत्र के ग्राम सेमरां कुसही में गांव के 100 गरीबों में गरम कंबल का वितरण किया गया।  इस मौके पर गुरूप्रसाद यादव, रामचन्द्र केशरी, श्यामलाल प्रजापति, सीरी गोड़ मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*