जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

24 गैरहाजिर शिक्षकों BSA ने इस तरह पकड़ा, हो गई कार्रवाई

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के बीएसए भोलेंद्र प्रताप सिंह ने 14 दिसंबर को नौगढ़ के छह और शहाबगंज के 18 विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान आठ प्रधानाध्यापक, नौ सहायक अध्यापक, पांच शिक्षा मित्र और दो अनुदेशक अनुपस्थित मिले। शिक्षकों को वेतन रोक शिक्षामित्र और अनुदेशकों का खंड एक दिन का मानदेय काटने का निर्देश दिया।
 
24 गैरहाजिर शिक्षकों BSA ने इस तरह पकड़ा, हो गई कार्रवाई

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के बीएसए भोलेंद्र प्रताप सिंह ने 14 दिसंबर को नौगढ़ के छह और शहाबगंज के 18 विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान आठ प्रधानाध्यापक, नौ सहायक अध्यापक, पांच शिक्षा मित्र और दो अनुदेशक अनुपस्थित मिले। शिक्षकों को वेतन रोक शिक्षामित्र और अनुदेशकों का खंड एक दिन का मानदेय काटने का निर्देश दिया।

निरीक्षण में प्रावि बैरागढ़ के प्रधानाध्यापक दयाशंकर सिंह बिना बताए विद्यालय से गायब मिले। अस्थाई वेतन वृद्धि पर रोक लगाई गई। इसी विद्यालय के (सहायक अध्यापक) अरविद तिवारी, पूमावि बैरागढ़ के अरुण राय, (सहायक अध्यापक) सतीश द्विवेदी का वेतन रोक दिया। प्राथमिक विद्यालय चिकनी के शिक्षा मित्र विजय यादव व चंदा देवी के अनुपस्थित रहने पर उनका एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया।

शहाबगंज ब्लाक के प्रावि मालदह के सहायक अध्यापक सचिन प्रकाश, शिक्षा मित्र मनोज यादव, उमेश राम, प्रावि अर्जीकला के (प्रअ) चंद्रशेखर सिंह, (सअ) अनिल सिंह, शिक्षा मित्र शिक्षा मित्र निर्जला, पूमावि ईशापुर खुर्द के प्रधानाध्यापक रामासरे, अनुदेशक धर्मेंद्र श्रीवास्तव, अनुदेशक जितेंद्र के अनुपस्थित मिलने पर वेतन काटने के साथ शिक्षा मित्र व अनुदेशकों का एक दिन का मानदेय काटने का निर्देश दिया।

प्रावि बनरसिया के प्रधानाध्यापक दीलिप कुमार, (सअ) इजहार, (सअ) रवींद्र कुमार, रोहित कुमार, प्रावि अर्जी खुर्द के जयप्रकाश सअ मनोज कुमार, सुल्तानपुर प्रावि के सअ मुकेश कुमार, राकेश कुमार व श्याम बहादुर अनुपस्थित मिले। सभी का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*