महिला हिंसा के विरोध में निकाला गया कैंडल मार्च, सीओ नक्सल हुए शामिल
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में ग्राम्या संस्थान, एक साथ अभियान एवं सहयोग संस्था की ओर से महिला हिंसा विरोध पखवारा एवं स्त्री पुरुष बराबरी के लिए चलाए जा रहे 16 दिवसीय अभियान के तहत गुरुवार को सायंकाल मोमबत्ती जुलूस निकाला गया। कैंडल मार्च के माध्यम से किशोरियों ने महिलाओं को बराबरी का हक देने की आवाज बुलंद किया।
मोमबत्ती जुलूस का शुभारंभ सीओ नक्सल नीरज सिंह ने किया। इस दौरान जुलूस में शामिल प्रतिभागी दोनों हाथों में मोमबत्ती लिए महिला हिंसा बंद करो, हर महिला का है अधिकार, हिंसा मुक्त हो घर-परिवार, चुप्पी तोड़ो – हिंसा रोको आदि नारे लगाते हुए पूरे बाजार का भ्रमण किया।
भ्रमण के आयोजित गोष्ठी में त्रिभुवन और रामविलास ने कहा कि महिलाओं पर होने वाली हिंसा के विरोध में तहसील नौगढ़ में 25 नवंबर से 16 दिसंबर तक अभियान चलाया जा रहा है। महिलाओं पर होने वाली हिंसा को रोकने के लिए सरकार द्वारा घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम 2005 कानून बनाया गया है। इसके प्रति हमें जागरूक होना होगा। तभी समाज में गैर बराबरी कम होगी। अभियान में रैली ,गोष्ठी, दीवार लेखन, पर्चा वितरण आदि के माध्यम से लोगों को महिला हिंसा के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*