विश्व एड्स दिवस पर नौगढ़ में मोमबत्ती जुलुस, महिला हिंसा बंद करो, 1090 पर फोन करो के लगाए गए नारे
विश्व एड्स दिवस
नौगढ़ में मोमबत्ती जुलुस
महिला हिंसा बंद करो, 1090 पर फोन करो के लगे नारे
चंदौली जिले के नौगढ़ में ग्राम्या संस्थान एवं ऑक्सफैम इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में चलाए जा रहे अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा विरोधी पखवाड़ा अभियान के अन्तर्गत विश्व एड्स दिवस पर नौगढ़ थाने से बाजार तक तक मोमबत्ती जुलूस निकाला गया । जिसका शुभारंभ लौवारी गांव के प्रधान यशवंत सिंह यादव, प्रमुख समाजसेवी जयप्रकाश सिंह उर्फ शेरु यादव एवं संस्थान की निदेशक बिंदु सिंह ने संयुक्त रूप से किया।
इस दौरान मोमबत्ती जुलूस मे महिला हिंसा बंद करो, 1090 पर फोन करो, मुझे नहीं मेरे अधिकारों की सुरक्षा करो, मेरा चुनाव मेरा फैसला, जर जेवर से नहीं सजेंगे गुड़िया बनकर नहीं रहेंगे, आदि नारा लगाते हुए स्पा नौगढ़ का भ्रमण किया गया।
इस मौके पर संस्थान की निदेशक बिंदु सिंह ने कहा विश्व एड्स दिवस है, जिसके प्रति हम सभी को जागरूक होना होगा, इसके साथ महिला -पुरुष और लड़की- लड़का, धर्म और जाति के नाम पर भेदभाव नहीं होना चाहिए। कहा कि महिलाओं पर हो रहे शोषण और हिंसा के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के लिए हर साल 25 नवंबर अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा विरोध दिवस से 16 दिसंबर निर्भया दिवस तक कार्यक्रम चलता है।
प्रोग्राम मैनेजर सुरेंद्र सिंह ने कहा कि महिलाओं पर होने वाली हिंसा बंद हो, उनको भी सम्मान के नजरिए से देखा जाए लड़की लड़का में भेदभाव ना हो महिलाओं की सुरक्षा हेतु सरकार द्वारा घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम 2005 लाया गया लेकिन उसका सही तरीके से अनुपालन नहीं हो रहा है इसकी सच्चाई यह है कि आम लोगों को इस कानून के बारे में जानकारी ही नहीं है।
महिला स्वास्थ्य अधिकार मंच की कोऑर्डिनेटर नीतू सिंह ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत साइकिल रैली, पपेट शो, बैठक, गोष्टी, मोमबत्ती जुलूस, आदि गतिविधियों के माध्यम से महिला हिंसा पर आम लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
इस दौरान मोमबत्ती जुलूस मे लालतापुर, बसौली, डुमरिया, झुमरिया, मझगावां, गोलाबाद, देवरा, ठटवां, अमदहां आदि गांव से सर्वेश, चांदनी, प्रीति, अंजू, आंचल, अंजलि ज्योति सुनीता कंचन पंकज, मोहित, सचिन, लालू एवं संस्थान से नीतू त्रिभुवन रामविलास, सुनील, मन्न,ू रिंकू, मंजू आदि काफी संख्या में लोग शामिल रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*